शिक्षा

नहीं पास की ये परीक्षा तो रह जाएगा विदेश में पढ़ने का सपना अधूरा, इस टफ एग्जाम को देने में अच्छे-अच्छों की होती है हालत खराब

TOFEL Exam Kya Hota Hai: विदेश के कॉलेजों में दाखिला लेने के लिए छात्रों को बहुत से टेस्ट पास करने होते हैं। इनमें से एक है TOFEL, आइए जानते हैं इस परीक्षा के बारे में-

2 min read

TOFEL Exam Kya Hota Hai: हर छात्र चाहता है कि वो विदेश में पढ़ाई करे। आज के समय में ऐसे छात्रों की संख्या बढ़ रही है जो उच्च शिक्षा के लिए विदेश का रुख करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं विदेश में पढ़ाई कर पाना इतना आसान नहीं, इसके लिए बहुत सारी प्रक्रिया से गुजरना होता है। सिर्फ वीजा और पैसों का बंदोबस्त ही नहीं बल्कि एंट्रेस एग्जाम भी पास करना होता है। ऐसा ही एक एग्जाम है TOFEL, जिसका आयोजन विदेश में यूजी और पीजी कोर्सेज में दाखिले के लिए किया जाता है।

टोफेल क्या है? (TOFEL Exam Kya Hota Hai)

विदेश के कॉलेजों में दाखिला लेने के लिए छात्रों को बहुत से टेस्ट पास करने होते हैं। इनमें से एक है TOFEL यानी कि टेस्ट ऑफ इंग्लिशन ऐज ए फॉरेन लैंग्वेज। इस टेस्ट की मदद से छात्रों की अंग्रेजी भाषा पर पकड़ को देखा जाता है। TOFEL परीक्षा की मदद से न सिर्फ अंग्रेजी पढ़ने और लिखने बल्कि बोलने और सुनने की योग्यता को भी चेक किया जाता है। 

10,000 से ज्यादा यूनिवर्सिटी और कॉलेज देती है इस परीक्षा को मान्यता 

TOFEL परीक्षा का आयोजन एजुकेशन टेस्टिंग सर्विस (ETS) द्वारा किया जाता है। यूजी और पीजी कोर्सेज में दाखिले के लिए इस परीक्षा में शामिल होना जरूरी है। बता दें कि दुनियाभर में 10, 000 से ज्यादा कॉलेज, यूनिवर्सिटी और एजेंसी TOFEL को मान्यता देती है। इसके आधार पर विभिन्न स्नातक, स्नातकोत्तर, डॉक्टरेट, स्कूली शिक्षा और फेलोशिप कार्यक्रमों में एडमिशन ले सकते हैं।

यहां देखें योग्यता 

TOFEL कंप्यूटर आधारित परीक्षा है। इसका आयोजन सालाना 60 से अधिक बार आयोजित किया जाता है। इसे चुने गए परीक्षा केंद्रों पर लिया जाता है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष निर्धारित की गई है जबकि कोई निर्धारित अधिकतम आयु सीमा नहीं है। किसी भी उम्र के कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। बता दें, विदेश में पढ़ाई करने के लिए भी न्यूनतम निर्धारित आयु सीमा 18 वर्ष है। इसके अलावा किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं में पास होना चाहिए। 

TOFEL परीक्षा का फॉर्मेट 

इस परीक्षा का आयोजन दो फॉर्मेट में किया जाता है। पहला पेपर इंटरनेट बेस्ड टेस्ट जिसे टोफेल आईबीटी फॉर्मेट कहते हैं और दूसरा पेपर बेस्ड टेस्ट, जिसे टोफेल पीबीटी फॉर्मेट कहा जाता है। आपको दोनों में से किसी एक फॉर्मेट को चुनना होगा। इस परीक्षा को पास करने के लिए कम से कम 78 अंकों की जरूरत होती है। रिजल्ट परीक्षा के 10 दिन के बाद जारी किया जाता है। 

Published on:
13 Nov 2024 04:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर