UGC NET: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 24 दिसंबर 2024 को UGC NET परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी कर दी है। ऐसे देखें-
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 24 दिसंबर 2024 को UGC NET परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी कर दी है। ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट का पता है, ugcnet.nta.ac.in
सिटी इंटिमेशन स्लिप की मदद से कैंडिडेट्स परीक्षा केंद्र किन शहरों में निर्धारित किया गया है, ये जान पाएंगे। हालांकि, अभी एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है। एडमिट कार्ड भी जल्द ही जारी किया जाएगा।
एनटीए द्वारा UGC NET परीक्षा 3 जनवरी से 16 जनवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा देशभर के विभिन्न केंद्रों पर CBT मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा, सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक और शाम की शिफ्ट का आयोजन 3:00 बजे से शुरू होकर 6:00 बजे तक होगा।
मालूम हो कि 85 विभिन्न विषयों के लिए UGC NET परीक्षा आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा के माध्यम से जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और सहायक प्रोफेसर के पदों पर चयन होगा। वहीं इस परीक्षा के माध्यम से पीएचडी कार्स में भी दाखिला लिया जाएगा। अगर किसी छात्र को सिटी स्लिप डाउनलोड करने में समस्या आ रही है तो वे NTA द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर जाकर संपर्क कर सकते हैं। हेल्प लाइन नंबर है - 011-40759000। वहीं ईमेल के माध्यम से भी संपर्क किया जा सकता है, जिसका पता है ugcnet@nta.ac.in