UGC NET Result June 2025 की घोषणा 22 जुलाई को होगी। उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
UGC NET Result June 2025: यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा में शामिल हुए लाखों उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आखिरकार परीक्षा के परिणाम की तारीख घोषित कर दी है। अब सभी उम्मीदवार अपना UGC NET Result June 2025, 22 जुलाई 2025 को आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे।
NTA ने अपने X हैंडल पर पोस्ट करते हुए साफ किया है कि, 'UGC NET June 2025 cycle का रिजल्ट 22 जुलाई 2025 को जारी किया जाएगा।'
इससे छात्रों में उम्मीद की लहर दौड़ गई है और अब सभी को अपने स्कोर का बेसब्री से इंतजार है।
NTA से जारी सूचना बुलेटिन के अनुसार, रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है।
रिजल्ट चेक करने के लिए ये स्टेप्स अपनाएं।
रिजल्ट के समय वेबसाइट पर ट्रैफिक अधिक हो सकता है इसलिए धैर्य रखें।
अपनी रजिस्ट्रेशन डिटेल्स पहले से तैयार रखें।
किसी भी तरह की गड़बड़ी की स्थिति में NTA की हेल्पलाइन का उपयोग करें।
UGC NET June 2025 का रिजल्ट अब कुछ ही घंटों की दूरी पर है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे उन्हें सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर नजर रखें और अपने स्कोरकार्ड की जांच जरूर करें।