शिक्षा

क्या है UGC NET की परीक्षा, कौन करता है इसका आयोजन, जानिए A to Z 

UGC NET 2024: अगर आपके भी मन में यूजीसी नेट परीक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। कई लोग सवाल कर रहे हैं आखिर किसके द्वारा यूजीसी नेट परीक्षा कंडक्ट कराई जाती है। आइए, जानते हैं सभी सवालों के जवाब। 

2 min read

UGC NET 2024: यूजीसी नेट परीक्षा रद्द होने के बाद से ये लगातार खबरों में है। ऐसे छात्र जिन्होंने अब तक यूजीसी नेट नहीं दिया है उनकी भी दिलचस्पी इस परीक्षा में बढ़ गई है। कई लोग सवाल कर रहे हैं आखिर किसके द्वारा यूजीसी नेट परीक्षा कंडक्ट कराई जाती है, इसे देने का क्या फायदा है, आदि। आइए, जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब। 

क्या है यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET 2024) 

यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET Exam) का नाम है यूनिवर्सिटी ग्रैंट्स कमीशन नेशनल एलिजबिलिटी टेस्ट। इसका आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा कराया जाता है। मुख्यत: यूजीसी नेट परीक्षा साल में दो बारी होती है, दिसंबर और जून।

कौन देते हैं नेट की परीक्षा (UGC NET)

इस परीक्षा को अधिकांश वो लोग देते हैं जो एकेडमिक्स में जाने की इच्छा रखते हैं। ऐसे छात्र जो नेट देते हैं वे पहले पीएचडी और रिसर्च करते हैं और फिर प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर या एसोसिएट प्रोफेसर के तौर पर कॉलेजों, यूनिवर्सिटी आदि में पढ़ाते हैं। नेट परीक्षा करीब 100 विषयों में होती है और आप अपना विषय चुनकर उसमें परीक्षा दे सकते हैं। साफ शब्दों में समझें तो यह एक प्रकार का एंट्रेंस एग्जाम है, जिसके जरिए छात्र देश भर के विभिन्न विश्वविद्यालय में पीएचडी कोर्स (PhD Courses) में दाखिला ले सकते हैं। 

क्या है पात्रता? (UGC NET Eligibility)

इस परीक्षा में बैठने के लिए कोई तय उम्र सीमा नहीं है। हालांकि, जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) संबंधित विषय में 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर्स किए कैंडिडेट परीक्षा दे सकते हैं। 

कैसा होता है नेट पेपर का पैटर्न (UGC NET Paper Pattern)

ये परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में आयोजित की जाती है। इसमें मल्टीपल च्वॉइस क्वैश्चस पूछे जाते हैं। परीक्षा तीन घंटे की होती है। ये नेशनल लेवल का टेस्ट है जिसका एक पेपर सबके लिए कॉमन होता है, दूसरा पेपर आपके चुने गए विषय के मुताबिक होता है।  

नेट और नेट जेआरएफ में क्या है अंतर? (NET JRF)

जेआरएफ क्रैक करने वाले कैंडिडेट रिसर्च करने के साथ ही हर महीने कुछ रकम पाते हैं। ये स्कॉलरशिप सरकार की ओर से दी जाती है। अलग-अलग विषयों में जेआरएफ निकालने के बाद अलग-अलग राशि मिलती है। वहीं केवल नेट परीक्षा पास करके लेक्चरशिप पाने वालों को ये सुविधा नहीं मिलती। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं। 

Updated on:
20 Jun 2024 05:40 pm
Published on:
20 Jun 2024 02:46 pm
Also Read
View All
School Assembly News Headlines, Dec 17 2025: पीएम मोदी को मिला ‘द ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया’, नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल और सोनिया गांधी को राहत, जान लें देश-विदेश की जरुरी खबरें

AAI Recruitment 2025: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकली भर्ती, सैलरी 1 लाख से ज्यादा, बस होनी चाहिए ये योग्यता

PCI Election 2025 Results: कौन हैं प्रेस क्लब ऑफ इंडिया की पहली महिला अध्यक्ष, 68 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, जानिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन

MPPSC Exam Calendar 2025-26: एमपीपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2025-26 जारी, जानिए किन तारीखों पर होंगी कौन सी परीक्षाएं

Police Constable Recruitment 2025: कांस्टेबल के 1500 से ज्यादा सीटों पर भर्ती, 10वीं-12वीं पास करें अप्लाई, सैलरी भी है बढ़िया

अगली खबर