UGC New Guideline: UGC ने यह सुविधा छात्रों के हित को देखते हुए लिया है। लेकिन इस प्रकार दाखिला लेने के लिए एक शर्त भी रखी गई है। इस...
UGC New Guideline: UGC यानी University Grants Commission लगातार UG/PG कोर्सों में दाखिले और पढ़ाई के लिए लगातार नए नियम या यूं कहे तो नए-नए मसौदे तैयार कर रही है। कुछ दिनों पहले ही UGC ने UG/PG कोर्सों को तय समय के भीतर या उससे ज्यादा समय में पूरा करने की सुविधा छात्रों के लिए लाई थी। अब UGC ने एक बड़ा बदलाव किया है। अब यूजीसी ने ग्रेजुएशन करने लिए विषय की बाधा को खत्म करने का फैसला किया है। जिसके मुताबिक किसी भी विषय में 12वीं पास छात्र अब किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर सकते हैं।
UGC ने यह सुविधा छात्रों के हित को देखते हुए लिया है। लेकिन इस प्रकार दाखिला लेने के लिए एक शर्त भी रखी गई है। इस शर्त के अनुसार छात्र अगर उस विषय से ग्रेजुएशन करना चाहते हैं, जिसमें उन्होंने 12वीं नहीं किया है तो छात्र को उस विषय के यूजी प्रोग्राम में राष्ट्रीय स्तर या विश्वविद्यालय स्तर, जो भी परीक्षा आयोजित हो रही होगी, उसे पास करना जरुरी होगा। परीक्षा पास करने के बाद छात्र दाखिला ले सकते हैं।
यह खबर भी पढ़ें:-यूपी इस इस कॉलेज में दाखिला मतलब लाइफ सेट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक CUET UG प्रोग्राम में विषयों की संख्या भी घटा दी गई है। साल 2024 की CUET परीक्षा में कुल 63 विषय थे, जिसे अब कम करके 33 कर दिया गया है। इसके साथ ही हाइब्रिड मोड को भी खत्म करने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा भी कई अहम फैसला लिया गया है। जो इस नोटिफिकेशन के माध्यम से पढ़ा जा सकता है। UGC Guideline Notification