8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP HomeGuard Vacancy: युवाओं के लिए खुशखबरी, यूपी में होमगार्ड जवानों की होगी भर्ती, 40 हजार से ज्यादा आएगी वैकेंसी

Sarkari Naukri: राज्य में तकरीबन 44 हजार होमगार्ड जवानों की भर्ती की तैयारी चल रही है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anurag Animesh

Dec 10, 2024

UP HomeGuard Vacancy

UP HomeGuard Vacancy

HomeGuard Vacancy: युवाओं के लिए एक बहुत ही सुनहरा अवसर उत्तर प्रदेश सरकार लेकर आ रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए बड़ी खबर है। राज्य में तकरीबन 44 हजार होमगार्ड जवानों की भर्ती की तैयारी चल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदेश में 44000 होमगार्ड जवानों की भर्ती की जाएगी। इन जवानों को आपदा मित्र के रूप में तैयार किया जाएगा। ताकि जरूरत पड़ने पर इन जवानों की मदद ली जा सके।

यह खबर भी पढ़ें:-School Closed: इस राज्य में बुधवार को स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, जानिए क्या है वजह

UP HomeGuard Vacancy: कैबिनेट से मंजूरी मिलने की देर


जैसे ही कैबिनेट द्वारा होमगार्ड जवानों की भर्ती को मंजूरी मिल जाती है, तो तुरंत उसके भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस भर्ती प्रक्रिया को दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। जिसमें परीक्षा और फिजिकल टेस्ट शामिल है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी संख्या में होमगार्ड जवानों के रिटायर होने पर होमगार्ड जवानों की भर्ती करने के निर्देश दिए थे।

यह खबर भी पढ़ें:-CSIR UGC NET 2024: सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर के लिए आवेदन शुरू, जान लें परीक्षा की तारीखें

Sarkari Naukri: अलग बोर्ड का किया जाएगा गठन


इस भर्ती को बिना किसी गड़बड़ी के पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस भर्ती के लिए एक स्वतंत्र भर्ती बोर्ड का गठन किया जाएगा। जिससे भर्ती प्रक्रिया पूरी पारदर्शी तरीके से संपन्न हो। इस बोर्ड की जिम्मेवारी इस परीक्षा के हर पहलु को लेकर होगी। जिसमें उम्मीदवारों का मूल्यांकन, नकी पात्रता की जांच आदि शामिल है।

यह खबर भी पढ़ें:-अब डॉक्टर बनने में नहीं आएगी कोई दिक्कत, इन राज्यों में हुई MBBS Seats में वृद्धि

UP Police Vacancy: कई सीटें हैं खाली


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उत्तर प्रदेश में होमगार्ड जवानों के लगभग 1 लाख 18 हजार पद हैं, लेकिन फिलहाल राज्य में 75 हजार के करीब ही होमगार्ड के जवान अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसलिए कई पद खली होने के कारण यह भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।

यह खबर भी पढ़ें:-यूपी इस इस कॉलेज में दाखिला मतलब लाइफ सेट