शिक्षा

UKPSC RO ARO Exam: आगे बढ़ गई उत्तराखंड आरओ, एआरओ प्रारंभिक परीक्षा की तारीख, अब इस तारीख को होगा एग्जाम

UKPSC RO ARO Exam: पहले यह परीक्षा 25 जनवरी, 2025 को आयोजित होने वाली थी, लेकिन...

2 min read
UKPSC RO ARO Exam

UKPSC RO ARO Exam: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने उत्तराखंड समीक्षा अधिकारी (लेखा)/सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा) परीक्षा 2024 के तारीख को आगे बढ़ा दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.net.in पर जाकर परीक्षा से संबंधित आधिकारिक नोटिस और एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

UKPSC RO ARO Exam: इस तारीख को होगी परीक्षा


पहले यह परीक्षा 25 जनवरी, 2025 को आयोजित होने वाली थी, लेकिन उसी दिन राज्य में स्थानीय निकाय चुनावों की मतगणना होने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया। अब आयोग ने नई परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। आयोग के अनुसार, यह परीक्षा अब 29 जनवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी।

UKPSC RO ARO Prelims Exam: एक ही शिफ्ट में होगी परीक्षा


परीक्षा 29 जनवरी, 2025 को एक ही शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न MCQ प्रकार के होंगे। जिनके लिए 200 अंक तय किए गए हैं। यह परीक्षा की 3 घंटे होगी।

UKPSC RO ARO Exam: ऐसे कर सकते हैं एडमिट कार्ड डाउनलोड


एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।


वेबसाइट के होमपेज पर UKPSC RO/ARO Prelims Exam 2024 एडमिट कार्ड वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।


इसके बाद नया विंडो ओपन हो जाएगा।


इसके बाद उम्मीदवार जरुरी डिटेल्स भर दें।


सबमिट करने के बाद एडमिट कार्ड खुलकर स्क्रीन पर आ जाएगा।


डाउनलोड के ऑप्शन से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।

Also Read
View All

अगली खबर