शिक्षा

यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 का शेड्यूल जारी, इस डेट को होगी 10वीं-12वीं की परीक्षा, जानें टाइमिंग

UP Board Compartment Exam 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। जानें डेट, टाइमिंग, एडमिट कार्ड की जानकारी और जरूरी निर्देश।

2 min read
Jun 30, 2025
CG Board (Image Source: Gemini)

UP Board Compartment Exam 2025 Date: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 की तारीखों की घोषणा कर दी है। इस वर्ष की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 19 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएंगी। जो छात्र किसी एक विषय में फेल हो गए हैं या अपने अंकों में सुधार करना चाहते हैं उनके लिए यह परीक्षा एक महत्वपूर्ण अवसर है।

UP Board Compartment Exam 2025 शेड्यूल

10वीं की परीक्षा: सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक (पहली पाली)

12वीं की परीक्षा: दोपहर 2:00 बजे से 5:15 बजे तक (दूसरी पाली)

छात्रों को परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग समय से 45 मिनट पहले पहुंचने की सलाह दी गई है ताकि सभी औपचारिकताएं समय पर पूरी की जा सकें।

एडमिट कार्ड कहां से मिलेगा?

एग्जाम में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को उनके एडमिट कार्ड संबंधित स्कूलों से प्रदान किए जाएंगे। बोर्ड ने निर्देश दिया है कि स्कूल के प्रधानाचार्य एडमिट कार्ड पर हस्ताक्षर करने के बाद ही छात्रों को दें।

सुरक्षा के विशेष इंतजाम

इस बार की कंपार्टमेंट परीक्षाएं CCTV कैमरे की निगरानी में कराई जाएंगी। परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच और अन्य किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को ले जाने पर सख्त प्रतिबंध रहेगा। किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में बोर्ड सख्त कार्रवाई करेगा।

आवेदन प्रक्रिया कब हुई थी?

कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 मई से 10 जून 2025 तक लिए गए थे। यह परीक्षा उन छात्रों के लिए है जो केवल एक विषय में फेल हुए हैं या उसी विषय में अपने अंक सुधारना चाहते हैं।

इस साल का बोर्ड रिजल्ट

कक्षा 12वीं: कुल 81.15% छात्र पास हुए जिनमें लड़कियों का पास प्रतिशत 86.37% और लड़कों का 76.60% रहा।

कक्षा 10वीं: कुल 86.66% छात्र सफल हुए।

10वीं में यश प्रताप ने सबसे ज्यादा 97.83% अंक लाकर टॉप किया।

कहां से लें अधिक जानकारी?

परीक्षा से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए छात्र यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट या अपने स्कूल प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं।

Updated on:
30 Jun 2025 03:39 pm
Published on:
30 Jun 2025 03:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर