शिक्षा

UP Rojgar Mela 2025: बेरोजगार युवाओं के लिए शानदार मौका, लखनऊ, आगरा सहित कई अन्य जिलों में 13 जून तक लगेगा रोजगार मेला, जानें डिटेल्स

Rojgar Mela: इन रोजगार मेलों में फ्रेशर्स से लेकर अनुभवी अभ्यर्थियों के लिए नौकरियों की पेशकश की जाएगी। कंपनियां उम्मीदवारों की योग्यता और अनुभव के आधार पर चयन करेंगी और उसी अनुरूप वेतन की पेशकश की जाएगी।

2 min read
Jun 03, 2025
Employee at Job(Symbolic Image-Freepik)

Rojgar Mela In UttarPradesh: उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए जून का महीना रोजगार के अवसर लेकर आया है। राज्य के विभिन्न जिलों में आगामी दिनों में कई रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, 13 जून तक प्रदेश के कई शहरों, जैसे लखनऊ, आगरा, अमेठी और प्रतापगढ़ में कुल 14 रोजगार मेले लगाए जाएंगे। यदि आप अभी तक नौकरी की तलाश में हैं, तो ये रोजगार मेले आपके लिए शानदार अवसर हो सकते हैं। इन मेलों में भाग लेने के लिए सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद, मेले की सूची देखकर आप तय स्थान पर पहुंचकर भाग ले सकते हैं।

Rojgar Mela: फ्रेशर्स से लेकर अनुभवी अभ्यर्थियों के लिए मौका


इन रोजगार मेलों में फ्रेशर्स से लेकर अनुभवी अभ्यर्थियों के लिए नौकरियों की पेशकश की जाएगी। कंपनियां उम्मीदवारों की योग्यता और अनुभव के आधार पर चयन करेंगी और उसी अनुरूप वेतन की पेशकश की जाएगी। इसलिए जो युवा नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें जरूर इन रोजगार मेलों में जाना चाहिए।

UP Rojgar Mela 2025 List: देखें पूरी लिस्ट

तारीखजिलाआयोजन स्थल (Venue)
02 जून 2025फतेहपुरविकास खंड हसवा
03 जून 2025फतेहपुरविकास खंड बहुआ
04 जून 2025फतेहपुरविकास खंड धाता
04 जून 2025झांसीमॉ पीताम्बरा प्रा. आईटीआई, नन्दनपुरा, शिवपुरी रोड (बृहद रोजगार मेला)
04 जून 2025मुजफ्फरनगरसनमती प्रा. आईटीआई, शामली रोड, खानजहांपुर
04 जून 2025गाजीपुरमोतीलाल महाविद्यालय, सैदपुर, वार्ड नं 11, गाजीपुर
05 जून 2025फतेहपुरविकास खंड विजयीपुर
05 जून 2025लखनऊआईटीआई अलीगंज, लखनऊ
05 जून 2025बांदाक्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर, बंगालीपुरा, बाँदा
06 जून 2025फतेहपुरविकास खंड एराया
06 जून 2025आगराक्षेत्रीय रोजगार मेला कार्यालय, साई की टकिया क्रॉसिंग, एमजी रोड, आगरा
10 जून 2025बिजनौरदिशा इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, नेहतौर रोड, धामपुर
10 जून 2025प्रतापगढ़बाबू संत बख्श इंजीनियरिंग कॉलेज, एनएच-31, शुखपालनगर, प्रतापगढ़
10 जून 2025अमेठीडी.बी.यस. प्रा. आईटीआई, नुसरतपुर, तिलोई, अमेठी
11 जून 2025शाहजहांपुरआईटीआई तिलहर, शाहजहांपुर
12 जून 2025लखनऊआईटीआई अलीगंज, लखनऊ
13 जून 2025बरेलीफ्यूचर यूनिवर्सिटी, लखनऊ रोड, नियर फरीदपुर टोल प्लाजा, बरेली
04 जून – 09 जून 2025प्रतापगढ़जिला सेवा योजन कार्यालय, प्रतापगढ़ (ऑनलाइन रोजगार मेला)

UP Rojgar Mela 2025: क्या-क्या लेकर जाना जरूरी है?

रोजगार मेले में शामिल होने के लिए निचे दिए गए डाक्यूमेंट्स साथ ले जाना जरुरी है। इंटरव्यू के दौरान कंपनियां उम्मीदवारों से उनके व्यक्तिगत अनुभव, योग्यता और करियर से जुड़े अन्य बिंदुओं पर बातचीत करेंगी।

शैक्षिक प्रमाण पत्र (10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन आदि)
आधार कार्ड और पैन कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटो
मूल निवास प्रमाण पत्र
ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर

इन रोजगार मेलों की पूरी जानकारी और स्थानवार विवरण रोजगार संगम की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है, जहां से आप अपडेट रह सकते हैं और जरूरी दिशा-निर्देश प्राप्त कर सकते हैं।

Also Read
View All

अगली खबर