scriptBPSC TRE 4.0 के माध्यम से शिक्षकों की हो सकती है बहाली, सबसे ज्यादा इन विषयों के लिए हो सकता है टीचरों का चयन | 90 thousand teachers will be reinstated in BPSC TRE 4.0 most of the teachers will be selected for science maths computer subject | Patrika News
शिक्षा

BPSC TRE 4.0 के माध्यम से शिक्षकों की हो सकती है बहाली, सबसे ज्यादा इन विषयों के लिए हो सकता है टीचरों का चयन

TRE 4.0: रिपोर्ट की मानें तो शिक्षा विभाग का लक्ष्य है कि 2026 तक सभी रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। TRE 4.0 के अंतर्गत टीआरई 3(TRE 3.0) में खाली रह गए करीब 22 हजार पदों को भी शामिल किया जाएगा।

पटनाJun 03, 2025 / 08:19 pm

Anurag Animesh

BPSC TRE 4.0

BPSC TRE 4.0(Photo-Freepik)

BPSC TRE 4.0: बिहार में लगातार शिक्षकों के लिए वैकेंसी आती रहती है। इसलिए फिर से बिहार में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक TRE 4.0 (शिक्षक नियुक्ति परीक्षा) के माध्यम से हजारों शिक्षकों की बहाली की जाएगी। हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इसके बावजूद राज्य में हजारों पद अब भी खाली रह जाएंगे। वर्तमान में राज्य के सरकारी स्कूलों में लगभग 5.65 लाख शिक्षक कार्यरत हैं, जबकि आवश्यकता 7 लाख शिक्षकों की है। हालांकि सदन में एक सवाल के जवाब में बोलते हुए बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा था कि मई में BPSC TRE 4.0 की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।
यह खबर भी पढ़ें:- यूपी में करीब 2 लाख शिक्षकों की होगी भर्ती, नवंबर से शुरू हो सकती है प्रक्रिया, इतने चरणों में होगी भर्ती

BPSC TRE 4.0: TRE 3.0 के सीटों को भी जोड़ा जाएगा


रिपोर्ट की मानें तो शिक्षा विभाग का लक्ष्य है कि 2026 तक सभी रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। TRE 4.0 के अंतर्गत टीआरई 3(TRE 3.0) में खाली रह गए करीब 22 हजार पदों को भी शामिल किया जाएगा। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जून के अंतिम सप्ताह से शुरू होगी, परीक्षा अगस्त में कराई जाएगी और परिणाम सितंबर तक जारी कर दिया जाएगा। हालांकि इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि सदन में एक सवाल के जवाब में बोलते हुए बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा था कि मई में BPSC TRE 4.0 की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।
यह खबर भी पढ़ें:- CISF Head Constable Recruitment 2025: जानिए कितनी मिलेगी सैलरी और सुविधाएं

BPSC TRE 4 Exam: किस विषय में होंगी सबसे ज्यादा भर्तियां?

गणित, विज्ञान, कंप्यूटर और शारीरिक शिक्षा के शिक्षकों की बहाली सबसे अधिक संख्या में होगी। सरकार का लक्ष्य है कि हर 120 से 200 छात्रों पर कम से कम 5 शिक्षक मौजूद हों। साथ ही 28,000 स्कूलों में कंप्यूटर लैब स्थापित करने की योजना के तहत कंप्यूटर शिक्षकों की भी नियुक्ति की जाएगी।

अब तक की नियुक्तियां(आंकड़ों में)

कुल स्कूल: 81,000
इन स्कूलों में कुल शिक्षक कार्यरत: 5,65,427
टीआरई 2: 94,833
टीआरई 3: 51,389
प्रधानाध्यापक नियुक्ति: 42,918
सक्षमता परीक्षा 1: 1,87,818
सक्षमता परीक्षा 2: 66,143

यह खबर भी पढ़ें:- Job Interview से खौफ खाते हैं 80 फीसदी फ्रेशर्स, इंटरव्यू के लिए तैयार नहीं 68% लोग

Hindi News / Education News / BPSC TRE 4.0 के माध्यम से शिक्षकों की हो सकती है बहाली, सबसे ज्यादा इन विषयों के लिए हो सकता है टीचरों का चयन

ट्रेंडिंग वीडियो