शिक्षा

UPSC ESE 2025 : यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा स्थगित, अब इस तारीख तक किया जा सकता है आवेदन

UPSC ESE 2025 : UPSC ESE 2025 परीक्षा फरवरी 2025 में आयोजित की जानी थी। लेकिन अब इस फैसले के बाद इसमें भी बदलाव किया गया है। तारीखों को आगे बढ़ाने से...

2 min read

UPSC ESE 2025 Notification : UPSC परीक्षाओं से जुड़ी जरुरी खबर सामने आ रही है। यूपीएससी ने UPSC ESE 2025 परीक्षा को स्थगित कर दिया है। संघ लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारी के लिए और पर्याप्त समय देने के लिए फैसला लेते हुए UPSC ESE 2025 को स्थगित कर दिया है। दरअसल, सरकार ने फैसला किया है कि भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (आइआरएमएस) में भर्ती सिविल सेवा परीक्षा (यातायात, लेखा और कार्मिक सब- कैडर के लिए) और ESE ( मैकेनिकल, सिग्नल, सिविल, इलेक्ट्रिकल और दूरसंचार तथा स्टोर सब- कैडर के लिए) दोनों माध्यम से की जाएगी।

UPSC ESE 2025 : बढ़ गई आवेदन सहित कई अन्य तारीखें


UPSC ESE 2025 में भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (आईआरएमएस) को शामिल करने के सरकार के फैसले को ध्यान में रखते हुए अब आवेदन करने की प्रक्रिया 22 नवंबर तक चलेगी। साथ ही जिस भी उम्मीदवार ने अपना आवेदन कर दिया है, वो अब 23 नवंबर से 29 नवंबर तक आवेदन में संशोधन कर सकते हैं।

UPSC ESE 2025 : परीक्षा की तारीखों में भी हुआ बदलाव


UPSC ESE 2025 परीक्षा फरवरी 2025 में आयोजित की जानी थी। लेकिन अब इस फैसले के बाद इसमें भी बदलाव किया गया है। तारीखों को आगे बढ़ाने से परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों को तैयारी के लिए ज्यादा समय मिल सकेगा। UPSC ESE 2025 प्रारंभिक परीक्षा 8 जून 2025 को और ईएसई मुख्य परीक्षा 10 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारी उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ले सकते हैं।

Also Read
View All

अगली खबर