NIRF Ranking 2024 Of UP And Bihar: एनआईआरएफ की रैंकिंग में उत्तर प्रदेश के सिर्फ दो कॉलेज को टॉप 10 में जगह मिली है। वहीं बिहार का ...
NIRF Ranking 2024 Of UP And Bihar: केंद्र सरकार की ओर से NIRF रैंकिंग जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में विश्वविद्यालय से लेकर कॉलेज तक के नाम शामिल हैं। मेडिकल, इंजनीयरिंग समेत कई अन्य कैटेगरी में विश्वविद्यालय व कॉलेज की रैंकिंग की गई है। ऐसे में आइए, देखते हैं कि एनआईआरएफ रैंकिंग में यूपी-बिहार के कौन कौन से संस्थानों को स्थान मिला है।
एनआईआरएफ की रैंकिंग में उत्तर प्रदेश के सिर्फ दो कॉलेज को टॉप 10 में जगह मिली है। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय को इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर रखा गया है जबकि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को आठवां स्थान मिला है। इस तरह यूपी से सिर्फ दो विश्वविद्यालय को NIRF रैंकिंग में जगह मिली है। वहीं बात करें बिहार की तो यहां के किसी भी विश्वविद्यालय को टॉप 10 में जगह नहीं मिली है। टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट में सबसे ऊपर आईआईएससी (IISC)। इसके बाद JNU और तीसरे नंबर पर JMI है।
एनआईआरएफ रैंकिंगमें बिहार-यूपी का विश्वविद्यालय शामिल नहीं किया गया है। इस लिस्ट में 6 कॉलेज सिर्फ दिल्ली से हैं। इसके अलावा बाकी के चार कोलकाता, कोयंबटूर, चेन्नई से हैं। बता दें, बीते रोज शिक्षा मंत्री (Education Minister) धर्मेंद्र प्रधान ने देशभर के विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों की NIRF रैंकिंग जारी की है। इसमें इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट, लॉ समेत अन्य स्ट्रीम के कॉलेज देखने को मिलेंगे। रैंकिंग देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट nirfindia.org पर जा सकते हैं।