scriptUGC NET को लेकर SC का बड़ा फैसला, कहा- परीक्षा रद्द करना सही फैसला नहीं, घोर अराजकता बढ़ेगी | Supreme court statement oN UGC NET, Paper leak | Patrika News
शिक्षा

UGC NET को लेकर SC का बड़ा फैसला, कहा- परीक्षा रद्द करना सही फैसला नहीं, घोर अराजकता बढ़ेगी

Supreme Court On UGC NET: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कथित पेपर लीक के कारण यूजीसी नेट 2024 परीक्षा रद्द करने के केंद्र के फैसले में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि इससे “अनिश्चितता” और “घोर अराजकता” बढ़ेगी।

नई दिल्लीAug 12, 2024 / 06:19 pm

Shambhavi Shivani

Supreme Court UGC NET
Supreme Court On UGC NET: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कथित पेपर लीक के कारण यूजीसी नेट 2024 परीक्षा रद्द करने के केंद्र के फैसले में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि इससे “अनिश्चितता” और “घोर अराजकता” बढ़ेगी। भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने इस बात पर गौर किया कि परीक्षा 21 अगस्त को नए सिरे से आयोजित की जाएगी। शीर्ष अदालत 18 जून को आयोजित यूजीसी नेट परीक्षा को रद्द करने और 21 अगस्त को फिर से परीक्षा आयोजित करने के अधिकारियों द्वारा लिए गए निर्णय को चुनौती देने वाले अभ्यर्थियों के एक समूह द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी।

जानिए कोर्ट ने क्या कहा (Supreme Court)

मालूम हो कि परीक्षा 18 जून को आयोजित की गई थी और 19 जून को रद्द कर दी गई थी। वहीं अब नए सिरे से यूजीसी नेट परीक्षा 21 अगस्त को आयोजित की जाएगी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट में परीक्षा रद्द करने के लिए याचिका दर्ज की गई थी जिस पर सुनवाई करते हुए पीठ ने कहा कि इससे केवल अनिश्चितता और घोर अराजकता बढ़ेगी। 
यह भी पढ़ें
 

MBBS कोर्स में लेना है दाखिला तो नोट कर ले ये जानकारी, इस दिन शुरू होगी काउंसलिंग 

केंद्र सरकार को दोगुनी सावधानी रखनी चाहिए

पीठ ने आगे कहा कि 21 अगस्त को नौ लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे और इसलिए इस देरी के बाद परीक्षा रद्द करने को चुनौती नहीं दी जा सकती। ऐसे में इस प्रक्रिया को जारी रहने दिया जाए। साथ ही कहा कि केंद्र सरकार को NEET UG मामले के बाद दोगुनी सावधानी बरतनी चाहिए।

क्यों देते हैं नेट परीक्षा (UGC NET)

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तथाकथित पेपर लीक (Paper Leak) के बाद केंद्र ने 19 जून को यूजीसी-नेट को रद्द कर दिया था और मामले को जांच के लिए सीबीआई को भेज दिया था। यूजीसी नेट परीक्षा जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) और सीनियर रिसर्च फेलोशिप (एसआरएफ) सहित अनुसंधान के अवसरों को आगे बढ़ाने के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करती है। 

Hindi News/ Education News / UGC NET को लेकर SC का बड़ा फैसला, कहा- परीक्षा रद्द करना सही फैसला नहीं, घोर अराजकता बढ़ेगी

ट्रेंडिंग वीडियो