Lok Sabha Election 2024: लोक गायिका Neha Singh Rathore ने ट्विटर पर सत्ता पक्ष से पूछे कई तीखे सवाल। निशाने पर रहे पीएम मोदी।
Neha Singh Rathore: ‘यूपी में का बा’ गाना के जरिए चर्चित हुई लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) ने सोशल मीडिया एक्स (x) पर क्रिप्टिक पोस्ट किया है। उनके निशाने पर सत्ता पक्ष पार्टी रही। लोकसभा चुनाव 2024के मद्देनजर उन्होंने पीएम मोदी से कई तीखे सवाल पूछे।
सिंगर नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया एक्स (x) पर लिखा, “सनातन और धर्म की रक्षा के नाम पर वोट देने वाले अंकल जी और आंटी जी… …बीफ कंपनियों से चंदा लेने वालों को वोट मत दीजिएगा!”
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली सिंगर ने इससे पहले पीएम मोदी के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा था, ‘किसी दिन समय निकालकर मणिपुर हो आइए। आपकी जितनी तत्परता से संदेशखाली गए, देखकर अच्छा लगा; पर मणिपुर के लोग ज्यादा कष्ट में हैं। और उनके प्रधानमंत्री भी तो आप ही है।’