इटावा

Etawah safari Park: कल से पर्यटकों के लिए बंद, खतरे को देखते हुए दिए गए निर्देश

Etawah Safari Park इटावा सफारी पार्क को 20 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है। अब पर्यटकों को अंदर जाने की इजाजत नहीं मिलेगी। इस संबंध में सफारी पार्क के निदेशक ने आदेश जारी किया है।

2 min read
May 13, 2025

Etawah Safari Park इटावा सफारी पार्क को 20 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है। अब पर्यटकों को सफारी पार्क के अंदर जाने की इजाजत नहीं होगी। इस संबंध में सफारी पार्क के निदेशक डॉक्टर अनिल कुमार पटेल ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इटावा सफारी पार्क में एशियाई शेर पटौदी की तबीयत बिगड़ने पर इलाज के लिए कानपुर चिड़ियाघर भेजा गया है। मामला बर्ड फ्लू से जुड़ा हुआ है। गोरखपुर स्थित शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणी उद्यान के बाघिन में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। इसके बाद प्राणी उद्यान अलर्ट मोड पर है।

उत्तर प्रदेश के इटावा स्थित सफारी पार्क को 14 मई से 20 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है। अब पर्यटकों को अंदर जाने की इजाजत नहीं होगी। इस संबंध में कर्मचारियों को भी कड़े निर्देश दिए गए हैं। जिसके अनुसार उन्हें केवल वहीं जाने की इजाजत होगी। जहां के लिए अनुमति होगी। इस दौरान सफारी पार्क के वन्य जीवों में किसी प्रकार का परिवर्तन जैसे भूख प्यास में कमी, आंख नाक से ज्यादा स्राव या सुस्ती आदि के लक्षण मिलने पर पशु चिकित्सक को बताने को कहा गया है।

दिशा निर्देश जारी किए गए

घर परिवार में यदि कोई बीमार होता है तो इसकी भी जानकारी देने को कहा गया है। सभी कर्मचारियों को सैनिटाइजर, पीपीई किट, के साथ मास्क और दस्ताने का प्रयोग अनिवार्य कर दिया गया है। ‌सफारी पार्क के अंदर खाने पीने पर भी रोक लगा दी गई है। वन्य जीवों की निगरानी के लिए क्षेत्रीय वन अधिकारी के नेतृत्व में तीन टीमें बनाई गई है। जो सफारी पार्क की निगरानी के साथ वन जीवन के विषय में वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देंगे। नियमित रूप से सफारी पार्क को सेनेटाइज करने को भी कहा गया है।

Updated on:
13 May 2025 09:05 pm
Published on:
13 May 2025 09:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर