इटावा

कपिल देव ने बताए इनवेसमेंट के प्लान, जानें क्या है बचत के तरीके

Etawah News: पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव ने इटावा में आयोजित एक कार्यक्रम में अपने अनुभवों को लोगों के साथ साझा किए और उन्हें बचत के बारे में बताया।

less than 1 minute read
May 23, 2024

उत्तर प्रदेश के इटावा शहर के लोगों को अब ग्रोवर्स कंपनी के माध्यम से इन्वेस्टमेन्ट करने की सही राह मिल सकेगी। इस कंपनी की नींव इटावा के निवासी शुभम अग्रवाल और दिल्ली के करन रस्तोगी ने रखी है। बुधवार 22 मई को इटावा के चौगुर्जी स्थित कपंनी के ऑफिस का शुभारम्भ पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव और सीनियर पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा ने फीता काटकर किया। इसके साथ ही निवेशकों के सवालों का जबाब भी दिया। 

कपिल देव ने साझा किया अपना अनुभव

शुभम अग्रवाल और करन रास्तोगी की ओर से शहर के एक होटल में आयोजित की गयी फायरसाइड चैट विथ कपिल देव में निवेशकों के सवालों का जबाब कपिल देव ने बखूबी से दिया। उन्होंने अपने जीवन के पलों को साझा किया और अपनी बचतों को सही जगह निवेश करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने ग्रोवर्स कम्पनी के माध्यम से लोगों को अपनी बचत को बढ़ाने के तरीके भी बताये।

लोगों को इन्वेस्टमेन्ट बारे में समझाना

कम्पनी के बारे में जानकारी देते हुए शुभम अग्रवाल ने बताया कि उनका उदेश्य लोगों को इन्वेस्टमेन्ट का महत्व समझाना। उसमे आने वाली परेशानियों को निशुल्क समाधान करना है। ग्रोवर्स प्रत्येक व्यक्ति की इनकम और सेविंग्स के लिए एक पर्सनल फाइनेसियल प्लान किया करती है इसके लिए उनका आईसीआईसीआई, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा एआईए, नीवा सहित अन्य कम्पनियों से करार है। इस अवसर पर राजेश अरोड़ा, डा0 मनोज यादव, सीए संजीव अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, भुवनेश यादव, राहुल गुप्ता, राकेश कुमार जैन सहित शहर के कई प्रतिष्ठित लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Published on:
23 May 2024 03:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर