TET Bihar News: बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) जो 26 जून से 28 जून तक होने वाली थी, अब स्थगित कर दी गई है। जानिए कब होगी परीक्षा
TET Bihar News: बिहार में शिक्षक बनने के सपने देख रहे सभी उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) जो 26 जून से 28 जून तक होने वाली थी, अब स्थगित कर दी गई है। नई तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है। बोर्ड जल्द ही एक नोटिस जारी करेगा जिसमें परीक्षा की नई तारीखों की जानकारी दी जाएगी।
बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से हेडमास्टर के पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा 28 जून और 29 जून को होने वाली है। यही कारण है कि बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा स्थगित कर दी गई है। उम्मीदवार परीक्षा से जुड़ी सभी अपडेट्स के लिए बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
बता दें, देश भर में कई राष्ट्रीय परीक्षा को लेकर इन दिनों विवाद चल रहा है। नीट परीक्षा मामले ने तो अब राजनीतिक रूप ले लिया है। वहीं यूजीसी नेट परीक्षा को भी रद्द कर दिया गया। साथ ही बीते रोज सीएसआईआर परीक्षा को भी स्थगित किया गया। परीक्षा में हो रहे पेपर लीक मामले और गड़बड़ियों को लेकर एनटीए सवालों के घेरे में है।