परीक्षा

NTA की इस नोटिस ने उड़ा दी रातों की नींद! JEE Mains 2025 में नहीं आएंगे ऑप्शनल सवाल, जानिए पूरा मामला 

JEE Mains 2025 Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन्स परीक्षा 2025 से संबंधित एक नोटिस जारी किया है। जारी नोटिस के मुताबिक, अब सेक्शन बी में ऑप्शनल सवाल नहीं रहेंगे।

less than 1 minute read

JEE Mains 2025 Exam: जेईई मेन्स परीक्षा को लेकर एक बड़ा अपडेट है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन्स परीक्षा 2025 से संबंधित एक नोटिस जारी किया है। जारी नोटिस के मुताबिक, अब सेक्शन बी में ऑप्शनल सवाल नहीं रहेंगे। बता दें, इन ऑप्शनल सवालों को कोरोनाकाल के दौरान लाया गया था। अब छात्रों के पास 10 में से 5 सवाल चुनने की छूट नहीं रहेगी। कैंडिडेट्स को सभी सवालों के जवाब देने होंगे।

क्या लिखा है नोटिस में? (NTA Notice In Hindi)

एनटीए ने नोटिस में लिखा, “ 5 मई 2023 को WHO द्वारा COVID 19 पर सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल की समाप्ति की घोषणा के बाद से, प्रश्नों के वैकल्पिक चयन को बंद करने का निर्णय लिया गया है।” नोटिस में आगे लिखा गया कि वैकल्पिक प्रश्न को जोड़ा जाना एक संशोधन के रूप में महामारी के दौरान पेश किया गया था। ये वर्ष 2024 तक इसी रूप में चला।

हर विषय से 5 प्रश्न पूछे जाएंगे (JEE Mains 2025 Exam)


एनटीए द्वारा किए गए बदलाव के बाद अब सेक्शन बी में प्रति विषय केवल 5 प्रश्न पूछे जाएंगे। कैंडिडेट्स को पेपर 1 (BE/BTech) पेपर के लिए बिना किसी विकल्प के सभी 5 प्रश्नों के जवाब देने होंगे। ऐसे में छात्रों को अब नए ढंग से परीक्षा की तैयारी करनी होगी। जहां एक तरफ एनटीए ने वैकल्पिक प्रश्नों को लेकर नोटिस जारी किया है। वहीं दूसरी ओर छात्रों को डेटशीट जारी किए जाने का इंतजार है।

Updated on:
18 Oct 2024 05:51 pm
Published on:
18 Oct 2024 11:30 am
Also Read
View All

अगली खबर