परीक्षा

CAT: आवेदन फॉर्म में सुधार करने का आज आखिरी मौका 

CAT: आईआईएम कैट के लिए भरे गए फॉर्म में कुछ ऑप्शन एडिट करने का आज आखिरी मौका है।

less than 1 minute read

आईआईएम कैट के लिए भरे गए फॉर्म में कुछ ऑप्शन एडिट करने का आज आखिरी मौका है। भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2024 के फॉर्म में सुधार करने के लिए आखिरी तारीख 30 सितंबर निर्धारित की है। ऐसे कैंडिडेट्स जो मैनेजमेंट के कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, वे जल्द से जल्द फॉर्म में सुधार कर लें।

क्या-क्या जानकारी अपडेट कर सकते हैं 

कैट परीक्षा के लिए फॉर्म में सुधार के लिए विंडो 27 सितंबर से 30 सितंबर तक खुले रहेंगे। इस अवधि में उम्मीदवार अपने आवेदन में केवल फोटो, हस्ताक्षर और परीक्षा शहर की वरीयता अपडेट कर सकते हैं। ये सभी जानकारी अपडेट करने के लिए IIMCAT की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केवल वो उम्मीदवार जिनका फॉर्म जमा हो चुका है और जिन्होंने आवेदन शुल्क का भुगतान कर दिया है, केवल वे ही आवेदन कर सकेंगे। 

इस दिन होगी परीक्षा (CAT Exam)

कैट परीक्षा का आयोजन 24 नवंबर को भारत के विभिन्न केंद्रों पर होगा। कैट के माध्यम से IIM सहित अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों के MBA और डॉक्टरेट लेवल के कोर्सेज में दाखिला लिया जाता है। इसके अलावा, कुछ गैर-IIM संस्थान भी अपनी प्रवेश प्रक्रिया में कैट स्कोर को महत्व देते हैं।

Published on:
30 Sept 2024 05:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर