परीक्षा

UGC NET 2024: यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट बढ़ी आगे, जून में है परीक्षा

UGC NET 2024: जून महीने में होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा में अप्लाई करने के लिए अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है।

less than 1 minute read

UGC NET Exam 2024 Last Date: यूजीसी नेट के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए काम की खबर है। यदि आपने अब तक आवेदन नहीं किया है तो जल्दी करें क्योंकि एनटीए की ओर से अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है।

इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन (UGC NET 2024 Last Date)

यूजीसी नेट की परीक्षा (UGC NET Exam 2024) जून महीने में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा पहले 15 जून को होने वाली थी। लेकिन यूपीएससी प्रीलिम्स के साथ इसके डेट मैच होने के वजह से परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाकर 18 जून कर दिया गया। वहीं अब फॉर्म भरने की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। छात्र अब 15 मई तक फॉर्म भर सकते हैं।

आवेदन करने से पहले जान लें शुल्क 

ऐसे छात्र जो यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET Exam 2024) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे निर्धारित शुल्क के बारे में जानकारी हासिल कर लें। अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क 1150 निर्धारित की गई है। वहीं ईडब्लूएस/ओबीसी-एनसीएल के उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है। एसटी/एससी/पीडब्लूडी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 375 रुपये है।

परीक्षा से 10 दिन पहले मिलेगी केंद्र की जानकारी (UGC NET Exam 2024)

यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET Exam 2024) के केंद्र और शहरों की जानकारी एनटीए द्वारा परीक्षा से 10 दिन पहले वेबसाइट पर जारी की जाएगी। इस वर्ष परीक्षा 83 विषयों के लिए होगी। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं। 

Updated on:
13 May 2024 03:59 pm
Published on:
13 May 2024 03:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर