Collision between cylinders truck and dumper फर्रुखाबाद में हुए दर्दनाक हादसे में दो चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा गैस सिलेंडर लदे ट्रक और डंपर के बीच हुआ है। घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। सिलेंडर लदे ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर से हड़कंप मच गया।
Collision between cylinders truck and dumper फर्रुखाबाद में हुए भीषण सड़क हादसे में दो चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए। मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने राहत और बचाव कार्य चलाया। घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों ट्रकों में फंसे चालकों को बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र की है।
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहम्मदाबाद छिबरामऊ मार्ग पर आज सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। जब कुम्हौली पुल पर एक डंपर और सिलेंडर लदे ट्रक में टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों ही चालक अपने केबिन में फंस गए। घटना में गैस सिलेंडर की चालक अभिमन्यु निवासी सकवाई मोहम्मदाबाद और हेल्पर रामकिशोर निवासी नगला और डंपर चालक की मौत हो गई। घायलों में विपिन निवासी इटावा, अक्षय निवासी मैनपुरी, मानसिंह निवासी छिबरामऊ और एक अज्ञात शामिल है।
मोहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस ने बताया कि 100 को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है