फैशन

Alia Bhatt: दीवाली की पार्टी में रिपीट लहंगे में छाई रही अलिअ,जानिए उनकी इस दिलकश अदा के बारे में

Alia Bhatt: मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में किसी नए आउटफिट को छोड़, एक्ट्रेस ने अपने मेहंदी सेरेमनी लहंगा को रिपीट किया है। देखिए, क्या है लुक में खास।

2 min read
Oct 23, 2024
Alia was seen in repeat lehenga in Diwali party, know about her charming style

Alia Bhatt: बी-टाउन में दीवाली का उल्लास मनाने का माहौल शुरू हो चुका है। फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर पर दीवाली की भव्य पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सितारों ने अपने शानदार लुक से चार चांद लगाए। रंग-बिरंगी रोशनी और खूबसूरत सजावट के बीच, बॉलीवुड के कई नामी चेहरे इस खास मौके पर एक साथ आए। इसके बिच सबसे खास चेहरा अलिअ भट्ट का रहा।

आलिया भट्ट ने एक बार फिर अपने फैशन सेंस से सभी को चौंका दिया है।आलिया भट्ट ने मनिष मल्होत्रा के दीवाली पार्टी के लिए अपने मेहंदी के आउटफिट को दोबारा पहना। उन्होंने इस खास मौके पर अपनी खूबसूरत लुक के साथ सभी का ध्यान खींचा। उनका ये ऑउटफिट पारंपरिक और स्टाइलिश दोनों है।

मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ लहंगा (Manish Malhotra

designed lehenga)

मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किया हुआ एक खूबसूरत लहंगा पहना। उनका यह लहंगा हल्के पीले और गुलाबी रंगों में है , जिसमें बारीक कढ़ाई और चमकदार बारीक डिज़ाइन किया हुआ है । आलिया ने इसे बैकलैस ब्लाउज के साथ स्टाइल किया, जो उनके लुक को और भी आकर्षक बना रहा।

ऑउटफिट्स डिटेल्स (Outfit Details)

उन्होंने अपने लुक को Minimal ज्वेलरी के साथ पूरा किया, जिसमें चांद की तरह स्टेटमेंट झुमके और हांथों में बैंगल्स पहन रखा है । उनकी मेकअप स्टाइल भी बेहद क्लासी नजर आ रहा है, आलिया की इस दिलकश अदा ने पार्टी में सभी का ध्यान खींचा।

3000 घंटे लगे थे लहंगे को बनने में (It took 3000 hours to make the lehenga)

आलिया भट्ट का लहंगा, जिसे उन्होंने दीवाली पार्टी में पहना, को बनाने में लगभग 3000 घंटे लगे थे। यह लहंगा मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया है और इसमें बारीक कढ़ाई और बेजोड़ डिटेलिंग की गई है । इस लहंगे की खूबसूरती और कारीगरी ने इसे एक खास आकर्षण दिया, जो आलिया के लुक को और भी अद्भुत बना दिया है।

ये भी पढ़ें

Paris fashion week 2024: सोनम कपूर ने पेरिस में गॉथ और बोहेमियन फ्लेयर के साथ चलाया जादू

Also Read
View All

अगली खबर