
Mrunal Thakur glamour look|फोटो सोर्स- mrunalthakur/Instagram
Mrunal Thakur Fashion: एलिगेंस की मिसाल हैं म्रुनल ठाकुर, जिनका हर लुक क्लास और ग्रेस से भरा होता है।चाहे सिंपल एथनिक हो या मॉडर्न वेस्टर्न, वो हर स्टाइल को सहजता से कैरी करती हैं।मिनिमल मेकअप और सटल एक्सेसरीज में उनका चार्म और भी निखरकर आता है।उनके ये खूबसूरत लुक्स हर लड़की के लिए परफेक्ट फैशन इंस्पिरेशन हैं।इन स्टाइलिंग आइडियाज से आप भी अपने लुक को बना सकती हैं खास।
म्रुनल ठाकुर हरे-लाल पैठणी साड़ी में परंपरा और मॉडर्न एलिगेंस का खूबसूरत मेल पेश करती दिख रही हैं। मोर डिजाइन, सुनहरा बॉर्डर, गजरा और सॉफ्ट मेकअप उनके इस रॉयल एथनिक लुक को और खास बना रहा है।
म्रुनल ठाकुर सुनहरी ऑर्गेन्जा साड़ी और बैंगनी कढ़ाईदार ब्लाउज में रॉयल अंदाज बिखेरती नजर आ रही हैं। भारी चोकर और खुले बाल उनके लुक में शालीनता जोड़ते हैं, जबकि यह स्टाइल पारंपरिक साड़ी और मॉडर्न ग्लैमर का परफेक्ट मेल दिखाता है।
एलिगेंस की मिसाल म्रुनल ठाकुर इस स्टेटमेंट लुक में बेहद कॉन्फिडेंट और क्लासी नजर आ रही हैं।मेटैलिक विंग्ड डिजाइन वाले इस अनोखे टॉप के साथ स्लीक हेयरस्टाइल और बोल्ड आई-मेकअप उनके लुक को पावरफुल बना रहा है।मिनिमल एक्सेसरीज के साथ यह लुक साबित करता है कि म्रुनल मॉडर्न फैशन में भी उतनी ही ग्रेसफुल हैं।
एलिगेंस की मिसाल म्रुनल ठाकुर इस ब्लैक पावर-सूट लुक में बेहद कॉन्फिडेंट और ग्रेसफुल नजर आ रही हैं।सॉफ्ट वेवी हेयर, न्यूड मेकअप और मिनिमल एक्सेसरीज उनके इस मॉडर्न अंदाज को और क्लासी बनाती हैं।यह लुक साबित करता है कि सादगी और आत्मविश्वास के साथ भी ग्लैमर को परफेक्ट तरीके से कैरी किया जा सकता है।
म्रुनल ठाकुर इस रेड इंडो-वेस्टर्न आउटफिट में बोल्ड और ग्लैमरस नजर आ रही हैं।क्रॉप टॉप, हाई-वेस्ट शरारा पैंट और लॉन्ग जैकेट के साथ स्टोन-स्टडेड चोकर उनके लुक को परफेक्ट फिनिश देता है।यह अंदाज उनके एथनिक चार्म और मॉडर्न स्टाइल का शानदार मेल दिखाता है।
Published on:
17 Jan 2026 10:31 am

बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
