Diwali Party 2024: मनीष मल्होत्रा की दिवाली की शानदार पार्टी में Gen Z स्टाइल आइकन्स ने बिखेरा जलवा। सुहाना खान से लेकर ख़ुशी कपूर तक ने कैसे ट्रेडिशनल साड़ी को मॉडर्न तरीके से पहनकर खास अंदाज में एंट्री मारी। आइए डालते हैं उनके खास लुक पर एक नजर।
Diwali Party 2024: मनीष मल्होत्रा की वार्षिक दिवाली पार्टी त्यौहार का जश्न मनाने के लिए होती है, लेकिन इसमें बेहतरीन फैशन का भी खास ध्यान रखा जाता है। इस साल, पार्टी में Gen Z की भीड़ उमड़ पड़ी और उन्होंने अपने बेहतरीन लुक के साथ अपनी बेहतरीन छवि पेश की, जो आपकी दिवाली के लिए एक बेहतरीन प्रेरणा हो सकती है।
शाहरुख और गौरी खान की इकलौती बेटी सुहाना खान ने लाल रंग की एक सिंपल शिफॉन साड़ी में रेड कार्पेट की शोभा बढ़ाई और इसे एक स्ट्रैपलेस सीक्विन लाल कोर्सेट हैवी डिज़ाइन ब्लाउज के साथ पहना है , जो उनके परफेक्ट कर्व्स को उभार रहा है। बात करें उनके मेकअप की तो उन्होंने मेकअप काफी मिनिमल रखा है और हलके रंग की लिपस्टिक से मेकअप को पूरा किया ही उन्होंने एक्सेसरीज में कानों में छोटे ईयरिंग पहनी है। उन्हें एक बेहतरीन दिवा की तरह दिखा रहा ।
अपने फैशन गेम से हमेशा लाइमलाइट चुराने वाली जान्हवी कपूर ने मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से एक खूबसूरत बैंगनी मिक्स रंग की सीक्विन साड़ी में एक और इसे एक समान शेड के स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहनी है। एक्ट्रेस ने मैचिंग ब्रैलेट ब्लाउज के साथ साथ गोल्ड ब्लॉक हील्स, गोल्ड एम्बेलिश्ड क्लच, डायमंड नेकलेस, इयररिंग्स और मेकअप में ग्लॉसी पिंक लिप्स , हाइलाइटर और ब्लश से मेकअप को और भी अट्रैक्टिव बना दिया है, और तो और अट्रैक्टिव ग्लैम और सेंटर-पार्टेड बालों के साथ कहर ढा रही जान्हवी कपूर।
जान्हवी कपूर की छोटी बहन अब बड़ी हो गई हैं और बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं। उन्होंने ब्लैक सीक्विन साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज पहना है, जिसमें वह खुली जुल्फों में बला की हसीन लग रही है।
अपनी गर्लफ्रेंड और सह-कलाकार ख़ुशी कपूर के साथ, वेदांग पूरी तरह से काले रंग के ड्रेस में पहुंचे और उन्होंने काले रंग की सीक्विन ब्लेजर के साथ फॉर्मल काली शर्ट और पैंट पहन रखी जिसमे काफी हैंडसम लग रहे है।
अनन्या झिलमिलाते किनारे वाली नेट की सफेद साड़ी में चलती-फिरती परी की तरह लग रही हैं और उन्होंने इसे गहरे नेकलाइन वाले सीक्विन-जड़ित ब्लाउज के साथ पहना है तो उनके क्यूटनेस को काफी अनोखे तरीके से दर्शा रहा है। ज्वेलरी में उन्होंने मांगटीका और गले में एक सुन्दर सा हार डाला है , मेकअप को मिनिमल ही रखा है। दिवाली पार्टी के लिए ये लुक बेस्ट ऑप्शन है।
शरवरी एक जालीदार साड़ी में बहुत खूबसूरत लग रही है , जिसकी बॉर्डर चमकदार है और इसे उन्होंने स्लीवलेस ग्लो के साथ प्लंज्ड नेकलाइन ऑल-सीक्विन ब्लाउज के साथ पेयर किया है जो उनके नेकलिने को काफी अच्छे से उभार रहा है। मुंज्या एक्ट्रेस ने अपने अनोखे मेकअप से और ग्लैमर ऐड कर दिया है। शरवरी इस लुक में कातिलाना लग रही।
ये भी पढ़ें