Black Saree: अगर आप हल्के और कंफर्टेबल ब्लैक साड़ी में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसस के लुक आइडिया को फॉलो कर हर मौके पर सुन्दर दिख सकती है।
Black Saree: ब्लैक साड़ी एक ऐसा आउटफिट है जो कभी भी स्टाइल से बाहर नहीं जाता। चाहे आपको किसी खास इवेंट में जाना हो या फिर सिम्पल सी पार्टी में। ब्लैक साड़ी में हमेशा कुछ खास बात होती है, जो अलग ही ग्लैमर लुक देता है। बॉलीवुड की कई अदाकाराओं ने ब्लैक साड़ी को अपने अलग-अलग अंदाज में पहनकर इसे और भी खास बना दिया है। अगर आप भी अपनी ब्लैक साड़ी में एक नया और ट्रेंडिंग लुक चाहती हैं तो इन 5 एक्ट्रेसेस के स्टाइल को फॉलो करके आप भी अपनी साड़ी लुक को परफेक्ट बना सकती हैं। आइए जानते हैं इन एक्ट्रेसेस के ब्लैक साड़ी स्टाइल के बारे में।
आलिया भट्ट की ब्लैक (Black Saree) वेलवेट साड़ी ठंड के मौसम में एकदम परफेक्ट है। साड़ी का वेलवेट फैब्रिक इसे रिच और रॉयल लुक देता है। आलिया ने इसे गोल्डन झुमकों और स्लीक हेयरस्टाइल के साथ पेयर किया। ये लुक खासकर शादी के रिसेप्शन या नाइट पार्टी के लिए बेहतरीन है। अगर आप ठंड में कुछ ग्लैमरस ट्राय करना चाहती हैं तो वेलवेट साड़ी जरूर पहनें। आप इसे सिल्वर या गोल्डन क्लच के साथ भी पेयर कर सकती है।
अगर आप सिंपल लेकिन एलीगेंट दिखना चाहती हैं तो तृप्ति डिमरी का ब्लैक शिफॉन साड़ी (Black Saree) लुक ट्राय कर सकती है। शिफॉन का हल्का और फ्लोई फैब्रिक इसे बहुत कंफर्टेबल और खूबसूरत बनाता है। तृप्ति ने इसे मिनिमल मेकअप और स्लीक हेयरस्टाइल के साथ स्टाइल किया। यह लुक ऑफिस पार्टी या किसी हल्के-फुल्के डे-ईवनिंग इवेंट के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। अगर आप कम में ज्यादा लुक चाहती हैं तो शिफॉन साड़ी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।
मौनी रॉय का प्लेन ब्लैक साड़ी (Black Saree) लुक क्लासिक और टाइमलेस है। मौनी ने इसे बैकलेस ब्लाउज और बोल्ड ईयररिंग्स के साथ पेयर किया है। जो इसे सिंपल लेकिन बहुत आकर्षक बनाता है। इस लुक की खासियत है कि इसे आप किसी भी फॉर्मल इवेंट, डेट नाइट या ऑफिस डिनर में पहन सकती हैं। अगर आप एक साड़ी से ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहती है तो मौनी का यह स्टाइल आपको ग्लैमरस दिखाने के लिए काफी है।
अगर आप ग्लैमर लुक चाहती हैं तो श्रुति हासन का साटन ब्लैक साड़ी (Black Saree) लुक बिल्कुल ट्राय कर सकती है। साटन का शाइनी टेक्सचर इसे खास बनाता है। श्रुति ने इसे बोल्ड रेड लिप्स और स्मोकी आई मेकअप के साथ कैरी किया हैं। यह लुक कॉकटेल पार्टी, म्यूजिक इवेंट या नाइट आउटिंग के लिए एकदम परफेक्ट है। आप इसे स्टेटमेंट रिंग और हील्स के साथ पेयर करके खूबसूरत दिख सकती है।
अगर आप हल्के और कंफर्टेबल कपड़े पसंद करती हैं तो श्रद्धा कपूर की जोर्जेट ब्लैक साड़ी (Black Saree) से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। श्रद्धा ने इसे लेस बॉर्डर और फ्लोरल प्रिंट वाले ब्लाउज के साथ पहना है। जो इसे एक सॉफ्ट और फेमिनिन टच देता है। यह लुक गर्मियों की शादी या डे पार्टी के लिए बेस्ट है। आप इसे हल्के ईयररिंग्स और खुले बालों के साथ पेयर कर सकती है।