फैशन

Ruffle Saree Designs: वेडिंग सीजन में देसी ग्लैमर के लिए आजमाएं ये ट्रेंडिंग रफल साड़ियां

Ruffle Saree Designs- इस वेडिंग सीजन में देसी और ट्रेडिशनल के साथ मॉडर्न ट्विस्ट के लिए रफल साड़ी को जरूर कैरी करें।

3 min read
Nov 11, 2024
Ruffle Saree Designs

Ruffle Saree Designs: शादी का सीजन शुरू होते ही हर कोई अपने आउटफिट्स को लेकर एक्साइटेड रहता हैं, और अगर बात साड़ी की हो तो ये फैशन का ऐसा हिस्सा है, जो कभी आउट नहीं होता। इस वेडिंग सीजन में देसी और स्टाइलिश लुक पाने के लिए रफल साड़ी एक बेहतरीन चॉइस हैं। ये न केवल आपको ट्रेडिशनल वाइब्स देती हैं बल्कि इनमें मॉडर्न टच भी शामिल होता है, जो लुक को और खास बना देता है। आइए जानते है इस बार की सबसे हॉट, ग्लैमर रफल साड़ी ट्रेंड्स और उन्हें स्टाइल करने के कुछ शानदार तरीके।

1. लहरिया गोटा पट्टी रफल साड़ी

    लहरिया साड़ी का आकर्षण कभी कम नहीं होता और जब इसमें रफल और गोटा पट्टी जुड़ जाए तो यह और भी खास दिखती है। इस लहरिया गोटा पट्टी रफल साड़ी में एक देसी और रॉयल फील मिलता है, जो खासकर शादी जैसे इवेंट्स के लिए परफेक्ट है। खूबसूरत गोटा पट्टी की कारीगरी इसे और भी ग्लैमरस बनाती है। ये साड़ी आपको कई रंगों में मिलेगी। जिसको पहनकर आप शादी फंक्शन में सबसे अलग और सुन्दर दिख सकती है।

    2. मिरर वर्क रफल साड़ी

      अगर आप रॉयल और ग्लैमरस लुक चाहती हैं तो मिरर वर्क रफल साड़ी आपके लिए बेस्ट चॉइस है। इसमें बॉर्डर और ब्लाउज पर मिरर वर्क किया गया है, जो इसे शाही टच देता है। इसे स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहनने से इसका लुक और निखरता है। मिरर वर्क वाली ज्वेलरी के साथ ये साड़ी आपको एक परफेक्ट पार्टी-रेडी लुक देगी।

      3. नेट एम्ब्रॉयडरी रफल साड़ी

        अक्सर औरतें वेडिंग सीजन में सबसे अलग दिखना चाहती हैं, उनके लिए नेट एम्ब्रॉयडरी रफल साड़ी एक शानदार ऑप्शन है। इस साड़ी का नेट फैब्रिक और एम्ब्रॉयडरी का काम इसे बहुत ही एलिगेंट बनाता है। इसे पहनने से आपका लुक एकदम खास और क्लासी लगेगा। शादी या रिसेप्शन के मौकों पर यह साड़ी एक परफेक्ट चॉइस हो सकती है।

        रफल साड़ी को स्टाइल करने के टिप्स

        1. हेवी ईयररिंग्स - रफल साड़ी के साथ बड़े और खूबसूरत झुमके या चांदबाली पहनें, इससे आपका लुक और भी रॉयल और अट्रैक्टिव लगेगा।

        2. स्लीक हेयरस्टाइल - रफल साड़ी के साथ सिंपल या स्लीक हेयरस्टाइल अपनाएं। इससे साड़ी का फ्लेयर और खूबसूरती उभरकर आती है।

        3. हाई हील्स का चयन - रफल साड़ी के साथ ऊंची हील्स पहनें। इससे आपका लुक ग्रेसफुल लगेगा और आपकी पर्सनैलिटी में चार चांद लग जाएंगे।

        4. बेल्ट ऐड करें - आप चाहें तो अपने लुक को थोड़ा फॉर्मल और ट्रेंडी बनाने के लिए साड़ी के साथ एक बेल्ट भी पहन सकती हैं। ये आपके पूरे आउटफिट को स्ट्रक्चर और स्टाइलिश फिनिश देता है।

          Also Read
          View All

          अगली खबर