फैशन

Rashmika Mandanna: ‘पुष्पा’ फिल्म की हिट हीरोइन ने येलो साड़ी में बिखेरा अपना हुस्न का जादू, साड़ी की चोली ने जोड़ा खूबसूरती में तड़का

Rashmika Mandanna: साउथ हीरोइन रश्मिका मंदाना ने पीली साड़ी में जलवा बिखेरा और परंपरिक और मॉडर्न का अनोखा मेल से फैशन को नया डिफिनेशन देते नजर आईं। जानिए उनकी साड़ी और चोली की खासियत।

2 min read
Nov 29, 2024
Rashmika Mandanna spread the magic of her beauty in yellow saree

Rashmika Mandanna: रश्मिका मंदाना, जो भारत की नेशनल क्रश हैं, उनके फैशन सेंस की बात ही कुछ और है, जो उन्हें दूसरों से अलग बनाता है। अपनी हिट फिल्मों और खूबसूरती से लोगों को दीवाना करने वाली यह एक्ट्रेस, अपनी नई फिल्म पुष्पा 2 के ट्रेलर लॉन्च में अपने फैशन के चलते चर्चा में आईं। अब, एक्ट्रेस कोच्चि में एक शानदार पीली साड़ी पहने नजर आईं। सोशल मीडिया पर अपनी अदाओं का जलवा दिखाते ही फैंस के होश उड़ गए, क्योंकि हसीना का साड़ी में लुक हमेशा ही आकर्षक और एथनिक फैशन के बेहतरीन उदाहरणों में से एक होता है। लेकिन उनकी विंटेज चोली ने भी कमाल किया है, जो उनके फिगर को और सुंदर बना रही है। इस लेख में उनके हुस्न की चर्चा विस्तार से की गई है।

ये भी पढ़ें

Rashmika Mandanna की साड़ी में ग्लैमरस एंट्री, फैंस ने कहा – वाह

पीली साड़ी में रॉयल्टी टच

हसीना (Rashmika Mandanna)ने गहरे रॉयल पीले रंग की साड़ी को चुना है, जिसमें उनका बॉडी कलर एकदम कंट्रास्ट मैच कर रहा है और उनकी खूबसूरती को बढ़ा रहा है। साड़ी की डिजाइन की बात करें तो पूरी पीली साड़ी में सुनहरे रंग की हॉरिजेंटल पट्टियां और कस्टम डिजाइन का ट्विस्ट है, जो अनोखा और स्टाइलिश लुक दे रहा है। इस साड़ी में पल्लू और चोली पर खास ध्यान दिया गया है। साड़ी के रंग के ब्लाउज के पीछे पुष्पा फिल्म का नाम उनके चोली की डोरी में स्टीच किया गया है, जो काफी एलिगेंट लुक दे रहा है। एक्ट्रेस का यह तरीका फिल्म प्रमोशन के लिए अनोखा सोच है, जो पूरी साड़ी को एक ट्रेंडी, yet क्लासिक लुक दे रहा है।

अपनी हॉटनेस से फिल्म की प्रमोशन करते नजर आईं, चोली की खासियत

ब्लाउज का स्कूप्ड नेकलाइन और स्लीवलेस डिजाइन उनके अपर बॉडी पार्ट को काफी खूबसूरत दिखा रहा है। वहीं, ब्लाउज के पीछे की गई कढ़ाई ने इसे और भी खास बना दिया है। एक्ट्रेस ने चोकर नेकलेस, झुमके और कुंदन चूड़ियों के साथ एक्सेसराइज़ किया, जो पूरे लुक में ठाठ और क्लास जोड़ रहा है।

मेकअप ने किया फेस फीचर्स को हसीन

मेकअप में रश्मिका ने शिमर आईशैडो और डार्क आईलाइनर के साथ लुक को एक ग्लैमरस टच दिया है। हल्के गुलाबी ब्लश ने उनके गालों को रंगीन किया है और हाइलाइटेड चीकबोन्स ने उनकी खूबसूरती को और बढ़ा दिया। मेकअप ने उनकी खूबसूरत आंखों को और भी कातिलाना बना दिया है। बालों को रश्मिका ने साइड पार्टिंग के साथ लूज वेव्स में रखा, जो उन्हें एक मॉडर्न और एलिगेंट लुक दे रहा है ।

ये भी पढ़ें

Hina Khan का दिलकश हॉट लुक दिखा बिग बॉस 18 के सेट पर, अपने Bold अंदाज में दिया पपराजी को ये ‘जवाब’

Also Read
View All

अगली खबर