फैशन

Sonam Kapoor Ethnic Dress: जल्द बनने वाली है दुल्हन, तो सोनम कपूर के ये 5 एथेनिक लुक्स आपके लिए हैं बेस्ट

Sonam Kapoor Ethnic Dress: इस वेडिंग सीजन अगर आप भी कुछ ग्रेस और क्लासिक आउटफिट्स की तलाश में हैं, तो सोनम कपूर के इन एथनिक ड्रेस से इंस्पिरेशन लें सकती हैं।

2 min read
Jan 04, 2025
Sonam Kapoor Ethnic Dress

Sonam Kapoor Ethnic Dress: दुल्हन बनना हर लड़की के लिए जिंदगी का सबसे खास पल होता है। शादी के दिन हर कोई अपने वॉर्डरोब में कुछ ऐसा एड करना चाहती हैं, जो ट्रेडिशनल और ट्रेंडी हो। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर अपनी एक्टिंग ही नहीं बल्कि लुक्स को लेकर भी काफी ट्रेंड में रहती हैं। फैशन की दुनिया में ट्रेंड सेटर के तौर पर पहचानी जाने वाली सोनम कपूर अपने हर एथनिक लुक में स्टाइल का बेहतरीन बैलेंस दिखाती हैं। आइए जानते हैं, सोनम के 5 सबसे खूबसूरत और आइकॉनिक एथनिक लुक्स (Sonam Kapoor Ethnic Dress) के बारे में जिन्हें आप शादी के हर फंक्शन में कैरी कर बेहद खूबसूरत दिख सकती हैं।

Sonam Kapoor Ethnic Dress: 1. घरचोला साड़ी (Gharchola Saree)

    गुजरात की पारंपरिक घरचोला साड़ी हर नई नवेली दुल्हन के लिए खास होती है। सोनम कपूर ने मेहरून रंग की घरचोला साड़ी को पफ्ड स्लीव्स ब्लाउज और हेवी ज्वेलरी के साथ बेहद स्टाइलिश तरीके से कैरी किया। आप इस लुक को गजरे और सटल मेकअप के साथ कैरी कर अपने फैमिली फंक्शन में शाही अंदाज में नजर आ सकती हैं।

    2. रेड अनारकली ड्रेस (Red Anarkali Dress)

      शादी के बाद का कोई फंक्शन हो या फैमिली डिनर, रेड अनारकली हमेशा एक क्लासिक चॉइस है। सोनम का यह सिंपल और सोफिस्टिकेटेड रेड अनारकली सूट, हेवी गोल्डन दुपट्टे के साथ परफेक्ट ऑप्शन है। आप इसे बोल्ड रेड लिप्स, स्टाइलिश जूड़ा और गोल्डन ज्वेलरी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। आपका यह लुक आपके शादी के घर में चार चांद लगा सकता हैं।

      3. फ्लोरल प्रिंटेड अनारकली ड्रेस (Floral Printed Anarkali Dress)

        अगर आप हल्के और कंफर्टेबल आउटफिट की तलाश में हैं, तो सोनम का यह फ्लोरल प्रिंटेड ऑफ-व्हाइट अनारकली सूट परफेक्ट रहेगा। इसे उन्होंने कलरफुल दुपट्टे और मिनिमल ज्वेलरी के साथ पेयर किया है। आप इस लुक को हल्के मेकअप और ब्रेडेड हेयरस्टाइल के साथ अपनाकर दिन के किसी भी कैज़ुअल फंक्शन में बेहद खूबसूरत लग सकती हैं।

        4. सिल्वर लहंगा (Silver Lehenga)

          शादी के बाद हर इवेंट पर हेवी आउटफिट पहनना जरूरी नहीं। सोनम का यह सिल्वर और व्हाइट लहंगा लाइटवेट और स्टाइलिश होने के साथ-साथ हर अवसर के लिए परफेक्ट है। आप इसे डायमंड ज्वेलरी, स्मोकी आईज और डेवी मेकअप के साथ पेयर करें। यह लुक आपको भीड़ से अलग और सबसे खूबसूरत दिखायेगा।

          5. साड़ी विद केप (Saree With Cape)

            सोनम कपूर का यह पेस्टल नेट साड़ी लुक उन ब्राइड्स के लिए है, जो ट्रेडिशनल में भी मॉडर्न ट्विस्ट चाहती हैं। इस लुक में साड़ी को मैचिंग केप के साथ पेयर किया गया है, जो इसे बेहद यूनिक बनाता है। आप इसे ग्लोइंग मेकअप, हेवी ज्वेलरी और स्लीक हेयरस्टाइल के साथ कैरी कर सकती हैं। ये लुक आपको बेहद ही स्टाइलिश बनाएंगे।

            Also Read
            View All

            अगली खबर