फिरोजाबाद

Firozabad Accident: मध्य प्रदेश के रहने वाले बाइक सवार तीन दोस्तों की मौत, मथुरा से इटावा जाते समय हुआ हादसा

Firozabad Accident: मध्य प्रदेश के रहने वाले तीन छात्र एक बाइक पर सवार होकर मथुरा से इटावा जा रहे थे। अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी। जिससे तीनों दोस्त की मौत हो गई।

less than 1 minute read
मृतक छात्रों की फाइल फोटो

Firozabad Accident: मथुरा वृंदावन से इटावा जसवंत नगर डिग्री कॉलेज में परीक्षा देने के बाद बाइक पर सवार होकर तीन छात्र मथुरा वृंदावन दर्शन करने चले गए। वहां से वापस लौटते समय अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें अस्पताल भिजवाया। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। छात्र मैनपुरी जिले में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। तीनों छात्र मध्य प्रदेश के सिमरिया नरवर के रहने वाले थे।

Firozabad Accident: फिरोजाबाद जिले में रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। मथुरा वृंदावन से दर्शन कर लौट रहे बाइक सवार तीन छात्रों को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों छात्रों को अस्पताल ले गई। जहां पर डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया। यह हादसा मक्खनपुर इलाके में नेशनल हाईवे पर हुआ।

मध्य प्रदेश के रहने वाले तीन छात्रों की मौत

मध्य प्रदेश के सिमरिया नरवर गांव के रहने वाले 22 वर्षीय सचिन, घाटीगांव बनवारी के रहने वाले 21 वर्षीय भूपेंद्र और डबरा आरुषि गांव के प्रमोद रावत रात 12:45 बजे बाइक से मथुरा से इटावा के जसवंत नगर जा रहे थे। इस दौरान गांव घुनपई के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें तीनों लोगों की मृत्यु हो गई।

मथुरा से लौटते समय हुआ हादसा

शनिवार को परीक्षा देने के बाद तीनों दोस्त मथुरा-वृंदावन के मंदिरों के दर्शन करने चले गए थे। वहां से लौटते समय घटना हुई। पुलिस घटना करने वाले वाहन की तलाश कर रही है।

Published on:
09 Feb 2025 04:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर