गरियाबंद

मेरा वोट, मेरी मर्जी: पैसों के लालच में आएंगे न जाति-धर्म देखेंगे देश को जो सही रास्ते ले जाए, उसे ही चुनेंगे

CG Lok Sabha Election 2024: पत्रिका की जनादेश यात्रा सोमवार को गरियाबंद जिले से गुजरी। रास्ते में पड़ने वाले हर शहर-गांव में जागरूकता रथ ने लोगों का ध्यान खींचा।

2 min read

Gariyaband News: पत्रिका की जनादेश यात्रा सोमवार को गरियाबंद जिले से गुजरी। रास्ते में पड़ने वाले हर शहर-गांव में जागरूकता रथ ने लोगों का ध्यान खींचा। सभी जगहों पर शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई गई। पत्रिका के मंच पर लोगों ने बेधड़क अंदाज में अपनी बात रखी। उनका कहना था, अब न पैसों का लालच चलेगा, न जाति-धर्म के बहकावे में आएंगे। अपना वोट अपनी मर्जी से देंगे। चुनेंगे उसे ही जो देश को सही रास्ते पर ले जाए।

कलेक्टर ने पत्रिका की पहल को सराहा

गरियाबंद शहर में पत्रिका की जनादेश बस स्टैंड, बाजार समेत कई सार्वजनिक स्थानों पर पहुंची। कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने पत्रिका की इस पहल को सराहा। यात्रा में हमसे जुड़े मनोज निषाद ने कहा, पत्रिका इकलौता अखबार है जो राष्ट्रहित में ऐसा अभियान चला रहा है। इसकी जितनी तारीफ की जाए, कम है। मुकेश साहू ने कहा कि वोट देना हमारा कर्तव्य भी। इस बारे में लोगों को जागरूक करने पत्रिका ने अच्छा प्रयास किया है।

गांधी चौक में इकट्ठा होकर ली गई शपथ

नगर के गांधी चौक में विभिन्न संगठनों सदस्य, नेता और युवा इकट्ठा हुए। सबने अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपर्थ ली। नगरवासियों ने पत्रिका की सराहना करते हुए कहा कि देश में मजबूत लोकतंत्र स्थापित करने ये अभियान काफी प्रभावशाली हैं। इससे लोग मताधिकार के प्रति जागरूक होकर मतदान करेंगे। इस दौरान ओंकार सिंह ठाकुर, योगेश साहू, भारती साहू, संध्या ठाकुर, मुन्ना सोनी, सोमेश पटेल आदि उपस्थित थे।

नेता नहीं, सुख-दुख का साथी बनने कहा

नवापारा में जनादेश यात्रा के तहत दमानी पेट्रोल पंप के सामने व्यापारियों ने निष्पक्ष मतदान की शपथ ली। शत-प्रतिशत मतदान कराने औरों को भी प्रेरित करने की बात कही। शपथ लेने वालों में प्रमुख रूप से पुखराज यादव, महेन्द्र कौशिक, कमल यादव, वरूण कौशिक, जितू मध्यानी, पवन सिंधी, प्रेमलाल यादव, करण यादव, सुखलाल साहू, अहमद रिजवी समेत बड़ी संया में शहर के आम नागरिक शामिल थे।

आसपास के लोगों को करेंगे जागरूक

नगर के बस स्टैंड में स्थानीय व्यवसायियों ने जनादेश यात्रा का स्वागत कर शत प्रतिशत मतदान की शपथ ली। लोकतंत्र के महापर्व में दूसराें की सहभागिता बढ़ाने आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने की बात कही। इस दौरान अजय साहू, पंकज साहू, तोरण साहू, दीनानाथ पटेल उपस्थित थे। पांडुका के बाद जनादेश यात्रा राजिम, नवापारा होते हुए देर शाम राजधानी पहुंचकर समाप्त हुई।

Also Read
View All

अगली खबर