गाज़ियाबाद

जेल में बंद अपराधियों को जमानत दिलाने के नाम पर चल रहा था फर्जीवाड़ा, 7 आरोपी गिरफ्तार

गुरुवार को गाजियाबाद पुलिस ने एक बड़े फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ करते हुए एक ऐसे गिरोह को गिरफ्तार किया है, जो सालों से अदालत में फर्जी दस्तावेज पेश कर जेल में बंद अपराधियों को जमानत दिलवाने का काम कर रहा था।

2 min read
PC: IANS

पुलिस की जांच में यह सामने आया कि यह गिरोह अब तक करीब छह सौ से अधिक अपराधियों को फर्जी दस्तावेजों के जरिए जमानत दिला चुका है। इसके लिए ये कई तरह के जाली दस्तावेज बनाया करते थे।

अदालत में फर्जी जमानती बनकर होते थे पेश

गिरोह के सदस्य पहले किसी असली जमीन के रिकॉर्ड (खतौनी) को निकालते थे और फिर उसी नाम और पते के आधार पर नकली आधार कार्ड बनाते थे। इसके बाद सीएससी सेवा केंद्र की नकली मुहर लगाकर दस्तावेजों को वैध साबित करते और अदालत में फर्जी जमानती बनकर पेश होते थे।

सात लोग हिरासत में, ढेरों सामान बरामद

आरोपियों में अनोज, इसरार, बबलू, लोकेन्द्र, राहुल, सुनील कुमार और विकास उर्फ सम्राट शामिल हैं। पूछताछ में पता चला कि गिरोह के लोग 500 से 700 रुपए में फर्जी जमानती उपलब्ध कराते थे। गिरोह का सरगना विकास उर्फ सम्राट एलएलबी का छात्र है। उसी ने फर्जी दस्तावेज बनाना सीखा और अपने साथियों को सिखाया।

विकास आधार कार्ड और खतौनियों की फर्जी कॉपियां तैयार करता था, जबकि अन्य सदस्य गाजियाबाद कचहरी परिसर में रहकर इस नेटवर्क को संचालित करते थे। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 21 नकली आधार कार्ड, 18 फर्जी खतौनी, लैपटॉप, स्टाम्प, बेल बॉन्ड और अन्य दस्तावेजी सामग्री बरामद की है।

एडीसीपी क्राइम पीयूष सिंह ने क्या बताया

एडीसीपी क्राइम पीयूष सिंह ने कहा कि स्वाट टीम, क्राइम ब्रांच और कविनगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में सात लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग कोर्ट से जमानत पाने वाले अभियुक्तों के लिए फर्जी जमानतदार पेश करते थे। यह गैंग खतौनी के कागजात निकालकर उनके आधार पर फर्जी आधार कार्ड तैयार करता था और फिर कोर्ट में जमानत दिलवाता था।

सिंह ने बताया कि यह गिरोह पिछले 3-4 सालों से सक्रिय था और लगातार अदालत में फर्जी जमानती पेश कर रहा था। गिरफ्तार सातों अभियुक्तों के खिलाफ पहले से ही कई गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं। पुलिस अब गिरोह के अन्य फरार सदस्यों की तलाश में जुटी है और जल्द ही और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।

Updated on:
05 Jun 2025 07:53 pm
Published on:
05 Jun 2025 07:45 pm
Also Read
View All
अबॉर्शन की दवा खाने के बाद भी पैदा हो गई बेटी, मां ने छत पर पटकर मारा, सिर की हड्डी दो हिस्सों में टूटी

एमबीए डिग्री धारक ने ज्वेलर्स कारोबारी की हत्या को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा…क्राइम पेट्रोल सीरियल देख ऐसे तैयार किया प्लान

यूपी की रॉकस्टार बहू ने जीता दिल: घूंघट में गिटार थामकर गाया पुराना गीत, अब गिटार वाली बहू का चेहरा आया सामने

घर में लगे AC की EMI भरी और जमकर किया खर्च…इसके बाद मार दी गोली; हिला कर रख देगा सनसनीखेज मामला!

SIR in UP: लापरवाही पर गिरी गाज! गाजियाबाद में 21 BLO पर कसा कानूनी शिकंजा, कर्मचारियों पर केस दर्ज

अगली खबर