गाज़ियाबाद

गाजियाबाद में IB अधिकारी और बहन का एक ही कमरे में मिला शव, वैज्ञानिक पिता गोवा में हैं तैनात

गाजियाबाद में आईबी अधिकारी और उसकी बहन एक कमरे में मृत पाए गए। कमरा अंदर से बंद था। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

less than 1 minute read
Symbolic Image

गाजियाबाद के गोविंदपुरम में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां 28 वर्षीय आईबी अधिकारी अविनाश कुमार सिंह और उनकी 25 वर्षीय बहन अंजली सिंह अपने घर में मृत पाए गए। पुलिस को आत्महत्या का संदेह है।

यह घटना बृहस्पतिवार शाम को तब सामने आई जब उनकी मां घर लौटीं। उन्होंने देखा कि दोनों बच्चे कमरे में बेहोश पड़े थे और कमरा अंदर से बंद था। पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़कर दोनों को सर्वोदय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें

बिल्ली की देखभाल के लिए लगी 4 होमगार्डों की ड्यूटी, SP ट्रैफिक की पालतू है… कोई मामूली बात थोड़े  

एसीपी कविनगर, भास्कर वर्मा ने बताया कि डॉक्टरों के अनुसार, दोनों ने सल्फास खाया था। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

सौतेली मां पर उत्पीड़न का आरोप

मृतकों की मौसी रेखा ने उनकी सौतेली मां पर उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। रेखा के अनुसार, अविनाश और अंजली की अपनी मां की मृत्यु 2007 में हो गई थी, जिसके बाद उनके पिता सुखबीर सिंह ने दूसरी शादी कर ली थी। रेखा का आरोप है कि सौतेली मां दोनों बच्चों को परेशान करती थी, जिससे तंग आकर उन्होंने यह कदम उठाया।

मृतकों के पिता, सुखबीर सिंह, वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) में मानव संसाधन विभाग में वैज्ञानिक हैं और फिलहाल गोवा में तैनात हैं। अविनाश ने छह महीने पहले ही आईबी के इलेक्ट्रिकल विभाग में नौकरी शुरू की थी, जबकि अंजली एक निजी कंपनी में काम करती थी।

ये भी पढ़ें

असीम अरुण के विभाग में महिला से छेड़छाड़, मंत्री ने खुद पुलिस बुलाकर निजी सचिव को पकड़वाया

Updated on:
01 Aug 2025 01:45 pm
Published on:
01 Aug 2025 01:44 pm
Also Read
View All
अबॉर्शन की दवा खाने के बाद भी पैदा हो गई बेटी, मां ने छत पर पटकर मारा, सिर की हड्डी दो हिस्सों में टूटी

एमबीए डिग्री धारक ने ज्वेलर्स कारोबारी की हत्या को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा…क्राइम पेट्रोल सीरियल देख ऐसे तैयार किया प्लान

यूपी की रॉकस्टार बहू ने जीता दिल: घूंघट में गिटार थामकर गाया पुराना गीत, अब गिटार वाली बहू का चेहरा आया सामने

घर में लगे AC की EMI भरी और जमकर किया खर्च…इसके बाद मार दी गोली; हिला कर रख देगा सनसनीखेज मामला!

SIR in UP: लापरवाही पर गिरी गाज! गाजियाबाद में 21 BLO पर कसा कानूनी शिकंजा, कर्मचारियों पर केस दर्ज

अगली खबर