8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिल्ली की देखभाल के लिए लगी 4 होमगार्डों की ड्यूटी, SP ट्रैफिक की पालतू है… कोई मामूली बात थोड़े  

यूपी के आगरा शहर में 4 होमगार्डों की ड्यूटी एक अजीबोगरीब जगह लगने का मैसेज वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि एक बिल्ली कि देखभाल के लिए 4 होमगार्डों की ड्यूटी लगी। हलांकि आगरा पुलिस ने इसका खंडन किया है और इसे महज एक अफवाह बताया है।

2 min read
Google source verification

AI Generated Symbolic Image.

यूपी का आगरा शहर। यहां पर 4 होमगार्डों की ड्यूटी लगाई गई…ड्यूटी स्थल का नाम था SP ट्रैफिक आवास। यहां पर 4 होमगार्डों की ड्यूटी लगाई गई। पुलिस लाइन के कॉन्स्टेबल (शिफ्ट इंचार्ज) ने बताया कि ये बिल्ली और उसके बच्चे एसपी ट्रैफिक अभिषेक कुमार की है। उनकी देखभाल ठीक से करना।

12 घंटे की ड्यूटी करने के बाद होमगार्डों को पता चला कि ये बिल्ली तो एसपी ट्रैफिक की है ही नहीं। इसके बाद एक होमगार्ड ने अपने ऑफिशियल ग्रुप पर मैसेज लिखा- मुझसे एसपी ट्रैफिक की बिल्ली की देखभाल कराई जा रही है। उसने अपने मैसेज के साथ बिल्ली के बच्चे की फोटो भी अटैच की।

होमगार्ड ने लिखा- हमारी (एचजी 1411 पवन पाराशर, एचजी 1335 निजाम खान, एचजी 1185 सत्यपाल और पीआरडी एदल सिंह) नाइट ड्यूटी आगरा के पुलिस लाइन में लगी है। ड्यूटी स्थल बंदशुदा की निगरानी है।

30 जुलाई को हम लोग ड्यूटी पर आए। इसके बाद हमें कॉन्स्टेबल योगेश कुमार ने एक बिल्ली दिखाई। उन्होंने कहा कि यह बिल्ली एसपी ट्रैफिक साहब की है। इस बिल्ली की निगरानी करना है। इस बिल्ली को कोई जानवर खा न जाए।

रात में बिल्ली को दूध, रोटी और पानी खिलाते-पिलाते रहना। अगर बिल्ली को कुछ हो जाता है, तो तुम लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हमारी ड्यूटी बंदशुदा निगरानी में है। हमसे बिल्ली की निगरानी कराई जा रही है।​​​​ होमगार्डों का कहना है कि उनकी भर्ती सुरक्षा ड्यूटी के लिए हुई थी, न कि बिल्ली की देखभाल करने के लिए।

बिल्ली लावारिस… समझने में हुआ फर्क

आगरा पुलिस की ओर से बताया गया कि यह बिल्ली लावारिस है। एसपी ट्रैफिक अभिषेक कुमार की बिल्ली नहीं है। यह खबर अफवाह के रूप में फैलाई जा रही है। हलांकि यह जरूर बताया गया कि यह बिल्ली पुलिस लाइन में रहती है और कांस्टेबल ने एक होमगार्ड से इसकी देखभाल के लिए कहा था।

इस मामले को लेकर ट्रैफिक पुलिस की मीडिया सेल ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया। कहा- यह पूरी तरह से अफवाह है कि बिल्ली एसपी ट्रैफिक की है। बिल्ली पालतू नहीं है। होमगार्डों से सिर्फ इतना कहा गया था कि ध्यान रखना, जिससे बिल्ली के बच्चे को नुकसान न हो। जिन होमगार्डों की ड्यूटी थी, उन्हें गलतफहमी हुई है।