गाज़ियाबाद

SIR UP के आंकड़े: करोड़ों गणना प्रपत्र नहीं लौटे,गाजियाबाद सहित इन 22 जिलों की स्थिति आई सामने

यूपी में SIR प्रक्रिया चल रही है। आयोग हर संभव प्रयास कर रहा है। मतदाता सूची से भारी संख्या में नाम हटाने की संभावना है। गाजियाबाद और राजधानी की स्थिति बेहद चिंताजनकह है। अभी प्रदेश भर में करोड़ फॉर्म वापस नहीं हुई है। आइये जानते हैं। किस जिले में कितना असर पड़ेगा।

2 min read
फोटो सोर्स पत्रिका

उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान बड़े पैमाने पर नाम हटने की संभावना है। शहरी जिलों में स्थिति ज्यादा गंभीर है। जबकि बुंदेलखंड के जिलों में हालात अपेक्षाकृत बेहतर बताए जा रहे हैं। अभी भी करोड़ों गणना प्रपत्र जमा नहीं हुए हैं। इसलिए आयोग ने अंतिम तारीख बढ़ा दी है।

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और लखनऊ में मतदाता सूची से सबसे ज्यादा नाम हटने की संभावना है। गाजियाबाद में करीब 11.41 लाख मतदाता, यानी 40.23 प्रतिशत नाम सूची से बाहर हो सकते हैं। वहीं, लखनऊ में 12.32 लाख मतदाताओं के नाम हटाए जाने की आशंका है। जो कुल मतदाताओं का 30.86 प्रतिशत है। निर्वाचन आयोग की तमाम कोशिशों के बावजूद प्रदेश भर में अभी तक 2 करोड़ 98 लाख 19 हजार 53 लोगों के गणना प्रपत्र जमा नहीं हो सके हैं। इसे देखते हुए आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत गणना प्रपत्र वितरित करने और वापस जमा करने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर तक बढ़ा दी है।

ये भी पढ़ें

निहत्थे युवक को कई गोलियां मारीं, पैर जला कर नाखून अलग कर दिए…. बहराइच हिंसा पर फैसले में जज ने दिया मनुस्मृति का भी हवाला

आयोग के उच्चपदस्थ सूत्रो के अनुसार, शहरी इलाकों में बड़ी संख्या में ऐसे मतदाता सामने आ रहे हैं। जो स्थायी रूप से बाहर चले गए हैं। जिनकी मृत्यु हो चुकी है। या जिनके नाम एक से ज्यादा बार दर्ज हैं। 12 दिसंबर शाम 4 बजे तक की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में 19.31 प्रतिशत गणना प्रपत्र अभी भी असंग्रहीत श्रेणी में हैं। नवंबर महीने में एसआईआर के लिए फ्रीज की गई मतदाता सूची में उत्तर प्रदेश में कुल 15 करोड़ 44 लाख 30 हजार 92 मतदाता दर्ज थे। इनमें से अब तक 80.69 प्रतिशत मतदाताओं के गणना फॉर्म डिजिटाइज किए जा चुके हैं।

इन 20 जिलों में सबसे अधिक नाम हटने की संभावना

बहराइच (20.91%), सिद्धार्थनगर (20.65%), संभल (20.61%), संतकबीरनगर (20.36%), प्रतापगढ़ (20.09%) और सीतापुर (20%) शामिल हैं। बलरामपुर (26.72%), कानपुर नगर (25.62%), प्रयागराज (25.48%), गौतमबुद्धनगर (25.32%), मेरठ (25.26%), आगरा (23.65%), शाहजहांपुर (23.16%), हापुड़ (22.67%), कन्नौज (22.19%), फर्रूखाबाद (21.72%), बरेली (21.33%), बदायूं (21.08%), वहीं दूसरी ओर, ललितपुर में सबसे कम केवल 9.28 प्रतिशत नाम कटने की संभावना है। इसके अलावा हमीरपुर (11.05%), महोबा (12.74%), बांदा (12.82%), अमरोहा (13.53%), पीलीभीत (13.90%), अम्बेडकरनगर (14.04%), झांसी (14.04%), चित्रकूट (14.25%) और गाजीपुर (14.54%) में भी नाम कटने की दर कम बताई जा रही है।

Updated on:
13 Dec 2025 01:25 pm
Published on:
13 Dec 2025 12:57 pm
Also Read
View All
गाजियाबाद से नैनीताल घूमने गए पर्यटकों की कार 100 फीट गहरी खाई में गिरी, मामा भांजी की मौत परिवार के 6 लोग घायल

टीवी सीरियल देखकर की थी बेटे की हत्या, सौतेली मां और उसकी सहेली को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

वरमाला के बाद दूल्हे के चरणों में झुकीं कथावाचक निधि, गाजियाबाद में फेरे; ढाई किलो सोने वाला दोस्त बना चर्चा का विषय

कथावाचक निधि ने मंगेतर BJP नेता संग धूमधाम से मनाई हल्दी सेरेमनी, गाजियाबाद में आज होने वाली है शादी

अबॉर्शन की दवा खाने के बाद भी पैदा हो गई बेटी, मां ने छत पर पटकर मारा, सिर की हड्डी दो हिस्सों में टूटी

अगली खबर