गाज़ियाबाद

अगले 72 घंटे के लिए IMD ने की नई भविष्यवाणी! इन जिलों में तेज आंधी-तूफान संग बारिश की चेतावनी

Heavy Rain: मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके तहत दिल्ली-एनसीआर में अगले 72 घंटे तक मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहने की संभावना है। इस दौरान तेज आंधी के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है।

3 min read
Weather

Heavy Rain: मौसम में लगातार बदलाव के चलते एनसीआर के लोगों को कभी तेज धूप और गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ अचानक आसमान में छाए बादलों से कुछ देर के लिए लोगों को राहत जरूर मिलती दिखाई देती है। इसी बीच मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी दिल्ली-एनसीआर में अगले एक हफ्ते तक भीषण गर्मी से राहत मिलने की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को भी दिल्ली के कई क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की बौछारें भी पड़ सकती हैं। हालांकि इसके बाद अगले तीनों दिनों तक आंधी-बारिश और तेज तूफान की संभावना भी जताई गई है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में 1 और 2 मई को मौसम विभाग ने आंधी-तूफान के साथ-साथ तेज बारिश होने की संभावना भी जताई है। इसके अलावा बादलों के साथ सूरज की लुका-छिपी के चलते अधिकतम पारे में गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग के जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार यानी 29 अप्रैल को अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री बने रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक 29 और 30 अप्रैल को आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। 30 अप्रैल को अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है।

एक और दो मई से बदल जाएगा मौसम का मिजाज

मौसम विभाग के मुताबिक 1 मई को अलर्ट जारी किया गया है। जिसके मुताबिक तेज आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश का भी सामना एनसीआर के लोगों को करना पड़ेगा। इस दिन अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी। 1 मई को अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है। ठीक ऐसे ही अगले दिन 2 मई को भी तेज बारिश और तूफान का अलर्ट जारी किया गया है और इस दिन भी अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक 3 मई को भी अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री बने रहने की संभावना है। ठीक ऐसे ही 4 मई को भी अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री बने रहने की संभावना जताई गई है, लेकिन 5 मई से एक बार फिर पारे में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री बने रहने की संभावना जताई गई है।

30 अप्रैल को हरियाणा में कैसा रहेगा मौसम?

बात अगर हरियाणा के मौसम की करें तो आईएमडी ने 30 अप्रैल को 4 जिलों में हीटवेव और कुछ अन्य जिलों में धूल भरी आंधी चलने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बुधवार को सिरसा, फतेहाबाद, हिसार और भिवानी जिलों में हीटवेव चलने की संभावना है। जबकि पंचकूला, अंबाला और यमुनानगर में धूल भरी तेज आंधी-तूफान और चमक-गरज के साथ हल्की बौछारें पड़ सकती हैं।

एनसीआर के इन जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना

मौसम विभाग के लेटेस्ट पूर्वानुमान की मानें तो दिल्ली-एनसीआर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि अगले 72 घंटे तक एनसीआर के गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर (नोएडा), मेरठ, बुलंदशहर, हापुड़, बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेज बारिश के साथ आंधी-तूफान आने की संभावना है।

Also Read
View All
अबॉर्शन की दवा खाने के बाद भी पैदा हो गई बेटी, मां ने छत पर पटकर मारा, सिर की हड्डी दो हिस्सों में टूटी

एमबीए डिग्री धारक ने ज्वेलर्स कारोबारी की हत्या को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा…क्राइम पेट्रोल सीरियल देख ऐसे तैयार किया प्लान

यूपी की रॉकस्टार बहू ने जीता दिल: घूंघट में गिटार थामकर गाया पुराना गीत, अब गिटार वाली बहू का चेहरा आया सामने

घर में लगे AC की EMI भरी और जमकर किया खर्च…इसके बाद मार दी गोली; हिला कर रख देगा सनसनीखेज मामला!

SIR in UP: लापरवाही पर गिरी गाज! गाजियाबाद में 21 BLO पर कसा कानूनी शिकंजा, कर्मचारियों पर केस दर्ज

अगली खबर