WFI office controversy: रेसलिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के कार्यालय को लेकर चल रहे विवाद और आरोप-प्रत्यारोप के बीच कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बड़ा बयान दिया है। आइये बताते हैं बृजभूषण शरण सिंह ने क्या कहा ?
WFI office controversy 2025: रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के कार्यालय को लेकर चल रहे विवाद पर भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष और कैसरगंज के पूर्व सांसद, बृजभूषण शरण सिंह ने कुश्ती संघ के कार्यालय को लेकर चल रहे विवाद पर अपनी बात रखी है।
WFI कार्यालय के अपने पुराने पते, यानी बृजभूषण शरण सिंह के निवास पर वापस आने की खबरों पर भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि फिलहाल डब्ल्यूएफआई कार्यालय हरि नगर में है और हम एक नई जगह की तलाश कर रहे हैं।
पूर्व WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने आगे कहा कि मैं लंबे समय से कुश्ती से जुड़ा हुआ हूं और इस वजह से पहलवान और खेल से जुड़े लोग 21, अशोक रोड (बृजभूषण शरण सिंह का निवास) पर आते रहते हैं। डब्ल्यूएफआई कार्यालय के स्थान को लेकर कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। इसका फैसला महासंघ करेगा और वे इसकी तलाश कर रहे हैं।
संचालन को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मैं खेल से जुड़ा हूं। अन्य कई खेलों के खिलाड़ी भी मुझसे मिलते हैं। जिसको जो कहना है कहे। मैं अपने आप को दोषी मानता नहीं हूं। क्या हमसे खेल वाले नहीं मिल सकते ? चाहे कुश्ती, कबड्डी, वॉलीबाल फेडरेशन के खिलाड़ी मुझसे मिलते हैं क्यूंकि हम खेल से जुड़े हैं।