गोंडा

आयुक्त का कड़ा एक्शन, फर्जी आय प्रमाण पत्र के जरिए हुई नियुक्ति,सीडीओ को सौंपी जांच

आयुक्त से फर्जी आय प्रमाण पत्र के सहारे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति की शिकायत पर उन्होंने कड़ा एक्शन लिया है। मंडलायुक्त ने सीडीओ को जांच सौंपी है। जिससे विभाग में हड़कंप मच गया है।

less than 1 minute read
Jul 31, 2025
आयुक्त देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील फोटो सोर्स पत्रिका

गोंडा जिले के विकास खंड पण्ड़री कृपाल के सालपुर सेमरा गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति में फर्जीवाड़े का आरोप सामने आया है। विनीता यादव नाम की महिला ने मंडलायुक्त से मिलकर आरोप लगाया कि अर्चना वर्मा ने फर्जी आय प्रमाण पत्र के आधार पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर नियुक्ति प्राप्त की है। शिकायतकर्ता विनीता यादव ने इस संबंध में मंडलायुक्त कार्यालय में शिकायत पत्र प्रस्तुत किया। और मांग की कि मामले की जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

आयुक्त ने शिकायत पर गंभीर रुख अपनाते हुए मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने मुख्य विकास अधिकारी गोंडा को स्वयं जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। शिकायत में कहा गया है कि अर्चना वर्मा, निवासी सालपुर सेमरा, ने चयन प्रक्रिया में त्रुटिपूर्ण आय प्रमाण पत्र का उपयोग किया। इसके आधार पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर उनका चयन किया गया। जबकि शासनादेश के मुताबिक दस्तावेजों में गड़बड़ी पाए जाने पर नियुक्ति निरस्त की जानी चाहिए। मेरिट के आधार पर पात्र अभ्यर्थी को अवसर मिलना चाहिए। शिकायतकर्ता विनीता यादव ने पहले 18 मई 2025 को भी लिखित शिकायत की थी, लेकिन पर्याप्त समय बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर उन्होंने दोबारा मंडलायुक्त से मिलकर शिकायत की। अब पूरे मामले की जांच सीडीओ द्वारा की जाएगी।

ये भी पढ़ें

सुबह की शांति टूटी एक चीख से नवविवाहिता ने फांसी के फंदे से लटक कर दे दी जान

Published on:
31 Jul 2025 09:17 am
Also Read
View All

अगली खबर