गोंडा

नशे में धुत आरोपियों ने गला घोंटकर किया ई-रिक्शा चालक का कत्ल, जानें पूरा मामला

गोंडा जिले में एक टेंपो चालक की गला घोट कर हत्या कर दी गई। शव को झाड़ियां में फेंक दिया गया। सुबह जब लोगों ने शव पड़ा देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया।

less than 1 minute read
Aug 27, 2025
जांच करती पुलिस फोटो सोर्स पत्रिका

गोंडा जिले में ई-रिक्शा चालक की संदिग्ध हालात में मौत से सनसनी फैल गई। शराब पीने के दौरान हुए झगड़े ने खून-खराबे का रूप ले लिया। जहां आरोपियों ने गला दबाकर उसकी जान ले ली। शव को झाड़ियों में फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम को बुलाकर जांच तेज कर दी है।

गोंडा के जिले के नवाबगंज थाना के गांव उमरिया गांव में सोमवार रात एक दर्दनाक वारदात सामने आई। यहां 45 वर्षीय संगम लाल उर्फ भोला शुक्ला अपने साथियों के साथ पावर हाउस के पीछे शराब पी रहा था। इसी दौरान किसी बात पर विवाद बढ़ गया। नशे में चूर साथियों ने संगम पर हमला कर दिया और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद शव को झाड़ियों में छिपा दिया। उसके बाद मौके से फरार हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से शराब की खाली बोतलें और मृतक का ई-रिक्शा बरामद हुआ। मौके पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने छानबीन कर अहम सुराग जुटाए हैं।

तब से वह अकेले रहकर ई-रिक्शा चलाकर परिवार का खर्च उठाते थे।

थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शुरुआती जांच में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

Published on:
27 Aug 2025 02:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर