गोंडा

Gonda Accident: दवा लेने जा रहे बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार डंफर ने रौंदा, मौके हुई दर्दनाक मौत

Gonda Accident: गोंडा जिले में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। दवा लेने जा रहे बाइक सवार को तेज रफ्तार डंपर में रौंद दिया। जिससे घटनास्थल पर उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

2 min read
Jun 17, 2025
धानेपुर थाना फोटो सोर्स पत्रिका

Gonda Accident: गोंडा जिले के धानेपुर थाना के गांव उज्जैनी कला साँवल पुरवा के रहने वाले जव्वाद खान पुत्र तव्वाब खान अपने चचेरे भाई के साथ बाइक पर सवार होकर गोंडा दवा लेने जा रहे थे। रोड के किनारे पानी भरा होने के कारण वह खड़े होकर सामने से आ रहे डंपर को साइड देने लगे। लेकिन डंपर चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी को चलाते हुए बाइक सवार को रौंद दिया। जिससे दुर्घटना स्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना परिजनों तक पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया।

Gonda Accident: गोंडा जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के बग्गी रोड पर मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया।उज्जैनी कला साँवल पुरवा के रहने वाले जव्वाद खान अपने चचेरे भाई के साथ गोंडा दवा लेने जा रहा था। वह बग्गी रोड पर पहुंचा था। तब तक सामने से आ रहे डंपर को साइड देने के लिए उसने सड़क के किनारे गाड़ी रोक दी। लेकिन आरोप है कि डंपर चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए बाइक सवार को रौंद दिया। मौके पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई। और उसका चचेरा भाई बाल- बाल बच गया। दरअसल बाइक सवार के बग्गीरोड कस्बे में पहुंचने पर शराब ठेकी के निकट जल भराव के कारण सामने से आ रही डंफर वाहन को साइड देने के लिए किनारे खड़ा हो गया। लेकिन डंफर चालक ने लापरवाही पूर्व वाहन चालते हुए उसे रौंद दिया। जिससे तव्वाब की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची धानेपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थानाध्यक्ष बोले- मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

हादसे में मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। थाने पर भारी भीड़ जमा हो गई। डंफर चालक सहित पुलिस हिरासत में है। थानाध्यक्ष निर्भय नारायण सिंह ने बताया हैं कि मृतक के भाई मुशाहिद खान की तहरीर पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Published on:
17 Jun 2025 05:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर