Gonda News: शासकीय धन के दुरुपयोग पर डीएम ने बड़ी कार्रवाई की है। डीएम नेहा शर्मा ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। जिससे अवैध अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है।
Gonda News: डीएम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत लगातार कड़ा एक्शन हो रहा है। इसी क्रम में विकास खंड हलधरमऊ की ग्राम पंचायत पहाड़ापुर में आयोजित ग्राम चौपाल के दौरान प्राप्त एक शिकायत पर डीएम ने तत्काल गंभीर संज्ञान लिया। मौके पर ही एफआईआर दर्ज करने का आदेश जारी किया।
Gonda News: गोंडा जिले में डीएम ने शासकीय धन के दुरुपयोग के मामले में कड़ा एक्शन लिया है। शिकायत के बाद मामला सही पाए जाने पर तत्काल रिपोर्ट दर्ज करने की निर्देश दिए हैं। डीएम के आदेश पर कटरा बाजार थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई। गांव चौपाल कार्यक्रम में वहां के रहने वाले राजेंद्र कुमार शुक्ला पुत्र ज्वाला प्रसाद ने शिकायत की थी कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में राजू पंडित पुत्र माधव राज के घर से संतोष सोनी के घर तक ग्राम पंचायत निधि से इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कराया गया था।
आरोप है कि उक्त राजू पंडित ने जानबूझकर लगभग 20 मीटर इंटरलॉकिंग उखाड़कर वहां चट्टा बिछा दिया, जिससे शासकीय धन का दुरुपयोग हुआ। शिकायत पर डीएम नेहा शर्मा ने मौके पर ही स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि, "शासकीय कार्यों में कोई भी गड़बड़ी या धन का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध त्वरित और कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
ग्राम विकास अधिकारी विवेकानंद द्वारा प्रस्तुत तहरीर के अनुसार यह स्पष्ट है कि राजू पंडित ने सरकारी संपत्ति को जानबूझकर क्षति पहुंचाई है। जो कि शासन के नियमों व ग्राम विकास की भावना के खिलाफ है।