Gonda News: सरयू नदी पुल पर ई रिक्शा खड़ा कर चालक ने नदी में छलांग लगा दी। यह दृश्य देखकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंच गए। लेकिन पानी अधिक होने के कारण अभी तक उसका कोई पता नहीं चल सका है। गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम तलाश कर रही है।
Gonda News: गोंडा जिले के परसपुर थाना क्षेत्र के कस्बा भौरीगंज पसका स्थित सरयू नदी में एक युवक ने छलांग लगा दी। रिक्शा चालक को छलांग लगता देख आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंच गए। देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही परसपुर पुलिस एसडीआरएफ की टीम गोताखोर मौके पर पहुंच गए। पानी अधिक होने के कारण काफी प्रयास के बाद फिलहाल अभी तक युवक का कोई पता नहीं चल सका है।
Gonda News: गोंडा जिले के परसपुर थाना क्षेत्र के कस्बा भौरीगंज पसका स्थित सरयू नदी में एक ई- रिक्शा चालक ने पुल पर रिक्शा खड़ा करके नदी में छलांग लगा दी। ई रिक्शा चालक को नदी में छलांग लगाते देख आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पुल से ई- रिक्शा और चालक का मोबाइल बरामद किया है। मोबाइल मिलने के बाद युवक की पहचान चरसडी के रहने वाले अजय निषाद के रूप में हुई है। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई है। स्थानीय गोताखोर और एसडीआरएफ के जवान तलाश कर रहे हैं। पानी अधिक होने के कारण घन्टो कड़ी मशक्कत के बाद युवक का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है।
परसपुर थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि एसडीआरएफ और गोताखोर की टीम युवक का तलाश कर रही है। पानी अधिक होने के कारण अभी उसका कोई पता नहीं चल सका। परिजन भी मौके पर मौजूद हैं। परिजनों के मुताबिक वह सुबह बच्चों को स्कूल छोड़ने गया था। बच्चों को स्कूल छोड़ने के बाद उसने ऐसा किया है। परिजन भी इस घटना को लेकर हैरान है।