Gonda Road Accident: गोंडा जिले में अल्टो कार और पिकअप की भीषण टक्कर में चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि तीन लोग घायल हैं। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Gonda Road Accident: गोंडा जिले के मनकापुर थाना क्षेत्र मरोचा के पास गोंडा से बलरामपुर जा रही अल्टो कार और बलरामपुर की तरफ से आ रही पिकअप में आमने-सामने की टक्कर हो गई। भीषण सड़क हादसे में ऑटो कार के परखच्चे उड़ गए हैं। जबकि कार चालक समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। परिवार के तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका मनकापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज चल रहा है।
Gonda Road Accident: बलरामपुर जिले के रेहरा बाजार थाना क्षेत्र के गांव ग्वालियरपुर ग्रांट के रहने वाले अश्वनी मिश्रा अपने परिवार के साथ गुरुवार को ससुराल गए थे। देर रात वापस लौटते समय गोंडा जिले के मनकापुर थाना क्षेत्र के मरोचा के पास इनकी अल्टो कार विपरीत दिशा से आ रही पिकअप से आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी। कि धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंच गए। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को मनिकापुर सीएससी में भर्ती कराया। यहां पर डॉक्टरों ने अश्वनी मिश्रा को मृत्यु घोषित कर दिया। जबकि चालक जयसेन वर्मा 52 वर्ष की इलाज के दौरान गोंडा जिला अस्पताल में मौत हो गई। इस हादसे में घायल अश्वनी मिश्रा की बेटी प्रतिज्ञा मिश्रा 12 वर्ष प्रज्ञा मिश्रा 15 वर्ष प्रियांशु 10 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनका इलाज चल रहा है। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में मनकापुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दुर्घटना के मामले में मृतक के भाई की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही पिकअप चालक को गिरफ्तार किया जाएगा।