Monsoon 2025: मौसम विभाग के मुताबिक कल यूपी के इस जिले से मानसून की एंट्री हो सकती है। IMD ने 19 और 20 जून को इन जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी किया है।
Monsoon 2025: मौसम विभाग से राहत भरी खबर आई है। यूपी में भीषण गर्मी और लू से अब राहत मिलने वाली है। मानसून का इंतजार खत्म होने वाला है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मानसून आज रात या कल 19 जून के बीच यूपी के पूर्वी हिस्से से प्रवेश करेगा। अगले तीन-चार दिनों के भीतर पूरे प्रदेश को कबर कर लेगा।
Monsoon 2025: मौसम विभाग ने बुधवार को बड़ा अपडेट जारी किया है। मानसून की पूर्वी यूपी में 18 और 19 जून के बीच प्रवेश करने की संभावना है। इस दौरान पूर्वी यूपी के करीब 22 जिलों में माध्यम से भारी बारिश हो सकती है। 20 से 23 जून के बीच मानसून पूरे प्रदेश को कबर लेगा।
बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने लो प्रेशर सिस्टम अगले दो-तीन दिन में आपस में टकराएंगे। मानसूनी बारिश का यह दौर तराई और पूर्वी यूपी से शुरू होकर दक्षिणी और मध्य यूपी को अपने असर में लेते हुए अगले चार-पांच दिनों तक जारी रहने वाला है। IMD के अनुसार बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बलिया, गाजीपुर, भदोही, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र में 19 और 20 जून को मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।
गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर,प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, एवं आसपास के इलाकों में 6 दिन तक तूफानी हवाओं के साथ बारिश कुछ इलाकों में वज्रपात होने की संभावना है।