Police Transfer: पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने एक बार फिर बड़ा एक्शन लिया है। कार्य में शिथिलता पाए जाने पर जहां दो थाना के प्रभारी निरीक्षक को को लाइन हाजिर कर दिया है। वही इनके स्थान पर नई तैनाती दी गई है। इसके अलावा 8 सब इंस्पेक्टर के कार्य क्षेत्र में फेरबदल किया है। एसपी की कार्रवाई को लेकर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
Police Transfer: गोंडा जिले के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने मंगलवार की देर रात पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर फेर बदल किया है। वही दो थानों के प्रभारी निरीक्षक को लाइन हाजिर कर दिया है। इनके स्थान पर नई तैनाती की गई है। इसके अलावा आठ सब इंस्पेक्टर को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजा गया है।
Police Transfer: गोंडा जिले के एसपी विनीत जायसवाल ने इटियाथोक थाने के प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडे तथा परसपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है। इनके स्थान पर न्यायालय सुरक्षा में तैनात में शरबेन्दू कुमार पांडे को परसपुर थाने का प्रभारी निरीक्षक तथा सब इंस्पेक्टर कृष्ण गोपाल राय को पुलिस लाइन से इटियाथोक थाने की कमान सौंपी गई है। इसके अलावा वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली देहात में तैनात गजेंद्र पांडे को वरिष्ठ उपनिरीक्षक धानेपुर, कर्नलगंज थाने की चौकी बालपुर प्रभारी दुर्ग विजय सिंह को कौड़िया, नवाबगंज थाने की चौकी ढेमवाघाट चौकी प्रभारी उत्कर्ष पांडे को बालपुर का चौकी प्रभारी बनाया गया है। कौड़िया थाने के चौकी दुबहा बाजार प्रभारी सुनील कुमार सिंह को तरबगंज, पुलिस लाइन से उपनिरीक्षक अजय कुमार सिंह को दुबहा बाजार चौकी प्रभारी, कोतवाली नगर की तिवारी बाजार चौकी प्रभारी आलोक कुमार राय को वजीरगंज थाने की डुमरियाडीह चौकी प्रभारी तथा चौकी प्रभारी डुमरियाडीह बृजेश कुमार चौबे को ढेमवाघाट चौकी प्रभारी, कटरा बाजार थाने के चौकी प्रभारी धोबहाराय अखिलेश कुमार राही को कोतवाली नगर की चौकी तिवारी बाजार का प्रभारी बनाया गया है।