IMD Alert: चक्रवाती तूफान 'यागी' की वजह से उत्तर प्रदेश में 18 सितंबर तक भारी बारिश होने के आसार हैं।
IMD Alert: चक्रवाती तूफान 'यागी' ने खत्म होने से पहले हवा का रुख बदल दिया। इससे वायुमंडल में एक दबाव का क्षेत्र बन गया । अब यह क्षेत्र उत्तर की ओर विस्तार ले रहा है। इसके असर से लखनऊ समेत आसपास के जिलों में अगले दो से तीन दिन मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान है।
मौसम विभाग के अनुसार, यागी तूफान की नमी और ऊर्जा से 13 सितम्बर की रात एक चक्रवाती स्थिति बनी जो 14 सितम्बर को और गहरा गई। पश्चिम बंगाल होते हुए यह रविवार तक कोलकाता के आगे निकल गया। यह पश्चिम बंगाल से आगे झारखंड होते हुए आगे बढ़ रहा है।
चक्रवाती तूफान 'यागी' का असर 17 सितंबर तक मध्य उत्तर भारत पर दिखने लगेगा। मौसम विभाग के अनुसार, इसके असर से 19 सितम्बर तक कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना है। हवा की रफ्तार 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है। वहीं, सोमवार को अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री रहा। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार मंगलवार को बारिश से तापमान गिरेगा।