5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकारी बाबू का काला सच: शादी का झांसा देकर शोषण, 7 लाख हड़पे, आखिरकार गिरफ्तार

गोंडा में सरकारी दफ्तर से जुड़ा सनसनीखेज मामला सामने आया है। शादी का झांसा, शारीरिक शोषण और 7 लाख की ठगी के आरोप में पुलिस ने कोषागार के बाबू को गिरफ्तार कर लिया है।

2 min read
Google source verification
गिरफ्तार आरोपी बाबू साथ में पुलिस टीम फोटो सोर्स विभाग

गिरफ्तार आरोपी बाबू साथ में पुलिस टीम फोटो सोर्स विभाग

गोंडा में शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण और लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने कोषागार में तैनात एक कनिष्ठ सहायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

गोंडा शहर के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती ने नगर कोतवाली में दर्ज कराई गई। प्राथमिकी में गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता के अनुसार उसकी मां कैंसर से पीड़ित थीं। इलाज के दौरान 18 सितंबर 2022 को उनका निधन हो गया था। उस समय पीड़िता नाबालिग थी। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई थी। मां के निधन के बाद पेंशन बनवाने के लिए उसे कोषागार कार्यालय के चक्कर लगाने पड़े।

कई किस्तों में 7 लाख ठगे, शारीरिक शोषण

इसी दौरान उसकी मुलाकात कोषागार में तैनात कनिष्ठ सहायक आशीष सिंह से हुई। आरोप है कि आशीष ने पेंशन बनवाने में मदद करने का भरोसा देकर युवती से नजदीकियां बढ़ाईं। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत और मुलाकात का सिलसिला शुरू हो गया। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने उससे शादी करने का आश्वासन दिया। इसी भरोसे पर उसने आरोपी को अलग-अलग किस्तों में करीब सात लाख रुपये दे दिए। पीड़िता का आरोप है कि शादी का वादा कर आरोपी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। लेकिन बाद में वह टालमटोल करने लगा। कुछ समय बाद युवती को जानकारी मिली कि आशीष सिंह ने दूसरी युवती से शादी कर ली है। विरोध करने पर आरोपी ने केवल 20 हजार रुपये लौटाए। बाकी रकम देने से इनकार कर दिया।

आरोपी बाबू को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस घटना से आहत पीड़िता ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नामजद आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की। नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि आरोपी आशीष सिंह निवासी पिपरी रावत, कटरा बाजार को उपनिरीक्षक अंकित उपाध्याय ने मंगलवार को लखनऊ रोड से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।