गोंडा में लापता हुई शिक्षिका के रहस्य से पुलिस ने पर्दा हटा दिया। परिजनों ने जताई थी अपहरण की आशंका, लेकिन जांच में चौंकाने वाला सच सामने आया है।
गोंडा जिले में रहस्यमय तरीके से गायब हुई शिक्षिका का राज आखिरकार पुलिस ने खोल दिया है। महज 24 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने शिक्षिका को सुरक्षित बरामद कर लिया। जांच में सामने आया कि अपहरण की बात पूरी तरह से झूठी थी। इस खुलासे से जहां परिवार ने राहत की सांस ली। वहीं इलाके के लोग हैरान रह गए।
जानकारी के मुताबिक, इटियाथोक थाना क्षेत्र की रहने वाली 21 वर्षीय सबीहा अंसारी, जो गांव के ही मुस्लिम इंटर कॉलेज में शिक्षिका हैं। अचानक घर से लापता हो गई थीं। इसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। और बेटी के अपहरण की आशंका जताई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसओजी और सर्विलांस टीम को जांच में लगाया। लोकेशन ट्रैकिंग के आधार पर टीम ने शिक्षिका को करनैलगंज तिराहे से सकुशल बरामद कर लिया।
पूछताछ में सबीहा ने बताया कि वह अपने परिवार द्वारा तय की गई शादी नहीं करना चाहती थी। इसी कारण उसने घर से भागने की योजना बनाई। पुलिस को यह भी पता चला कि उसने पहले से फोटो एडिट कर खुद को घायल दिखाया। और उस तस्वीर को होने वाले ससुर के मोबाइल पर भेजकर अपहरण का नाटक रचा। वह लखनऊ चली गई थी और वहां से लौटते वक्त करनैलगंज में पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
इटियाथोक थानाध्यक्ष कृष्ण गोपाल राय ने बताया कि परिवार की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। लेकिन जांच में यह नाटक साबित हुआ। मात्र 24 घंटे में शिक्षिका को सकुशल ढूंढ निकाला गया।