UP Rains: नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होने के बाद बीते चार दिनों से कड़ाके की ठंड और कोहरा की डबल अटैक के बीच मौसम विभाग IMD ने अगले 48 घंटे बाद यूपी के इन जिलों में गरज चमक के साथ बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है।
UP Rains: मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के जिलों में कड़ाके की ठंड और भीषण कोहरा के बीच अगले 48 से 72 घंटे में पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। 9 और 10 जनवरी को कोल्ड वेव के साथ पूर्वी यूपी के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती सहित 23 जिलों में घना कोहरा रहने का येलो अलर्ट आईएमडी ने जारी किया है। इस दौरान कुछ स्थानों पर विजिबिलिटी 50 मीटर तक हो सकती है।
UP Rains: कड़ाके की ठंड और भीषण कोहरा के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। पूर्वी यूपी के कई जिलों में तीन दिन हो गए सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए। पहाड़ से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण ठिठुरन बढ़ गई है। मंगलवार को पूरे दिन ठंड से लोग कांपते रहे बुधवार को भी कोई राहत नहीं मिली। पूरे दिन ठंड अपना तेवर दिखाता रहा। तराई क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में स्थिति और अधिक खराब है। बलरामपुर जिले में कुछ स्थानों पर मंगलवार को विजिबिलिटी शून्य रही। तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मंगलवार को आगरा और इटावा यूपी का सबसे ठंडा शहर रहा। यहां पर न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जबकि आगरा में अधिकतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस और इटावा में 13.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बहराइच में अधिकतम तापमान 16. 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जो सामान्य से कम रहा।
मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक अभी दो दिन कड़ाके की ठंड और कोहरा की मार झेलनी पड़ेगी। अगले 48 घंटे बाद वेस्टर्न डिस्टरबेंस के सक्रिय होने के बाद मौसम के करवट लेने की संभावना है। इस दौरान पूर्वी यूपी के कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश और ओले गिरने का अलर्ट 11 जनवरी को जारी किया गया है। ओले गिरने से सब्जी और तिलहनी फसलों को नुकसान पहुंचाने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने लोगों को खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी है।
गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, आजमगढ़, अयोध्या, सुल्तानपुर, जौनपुर, गाजीपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, इलाहाबाद, प्रतापगढ़, भदोही, गाजीपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, बाराबंकी, लखनऊ, सहित आसपास के जिलों में 2 दिन बाद यानी अगले 48 घंटे बाद 11 जनवरी को मेघ गर्जन के साथ बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया। आईएमडी ने 11 जनवरी को पूरे यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है।