गोंडा

UP Rains: प्रचंड गर्मी के बीच कल से बदलेगा मौसम, इन जिलों में 12 से 17 तक बारिश आंधी- तूफान वज्रपात की चेतावनी

UP Rains: मौसम विभाग ने प्रचंड गर्मी के बीच एक बार फिर पूर्वी यूपी के जिलों में कल से लगातार 5 दिनों तक बारिश आंधी तूफान के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से उठी नमी युक्त पुरवा हवाओं के आपस में समागम के कारण कल से मौसम करवट लेने की संभावना है। IMD ने 5 दिनों तक लगातार बारिश आंधी- तूफान वज्रपात के लिए अलर्ट जारी किया है। मानसून के इस डेट तक प्रदेश में प्रवेश करने की संभावना है।

2 min read
Jun 11, 2025
गर्मी आंधी तूफान की सांकेतिक फोटो सोर्स AI

UP Rains: प्रदेश भर में प्रचंड गर्मी और लू चलने से जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। बीते दो दिनों से पुरवइया हवा चलने के कारण चिपचिपी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। मौसम विभाग ने 46 डिग्री तापमान के बीच कल से लगातार 5 दिनों तक यानी 12, 13, 14,15,16, 17 जून को बारिश आंधी तूफान की चेतावनी जारी किया है। इस दौरान पूर्वी यूपी के जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिर सकती है। बुधवार को आसमान में बादलों के आने जाने का क्रम शुरू हो गया है। बुधवार की सुबह गोंडा, बहराइच, बलरामपुर सहित आसपास के जिलों में बादल छाए हुए है।

UP Rains: मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी यूपी के जिलों में कल से प्रचंड गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग की माने तो 12 जून से 17 जून तक लगातार पूर्वांचल के जिलों में आंधी- तूफान के साथ बूंदाबांदी या फिर हल्की से मध्यम बारिश कुछ स्थानों पर हो सकती है। जबकि पश्चिमी यूपी में अभी दो से तीन दिनों तक गर्मी अपना रौद्र रूप दिखाएंगी। तापमान की बात करें तो मंगलवार को झांसी उत्तर प्रदेश का सबसे गर्म शहर यहां पर अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 11 जून के बाद बंगाल की खाड़ी से उठे नमी के असर से प्रदेश के पूर्वांचल व अन्य हिस्सों में बूंदाबांदी के संकेत हैं।

इन जिलों में प्रचंड गर्मी ने हर किसी को किया बेहाल

मंगलवार को यूपी के झांसी 46,उरई 45.2,आगरा 45.1,बांदा 44.8,कानपुर देहात 44.6,हमीरपुर 44.6,प्रयागराज 44.3,कानपुर शहर 43.9 इटावा 43.4,अलीगढ़ 43,वाराणसी 43,बलिया 43, 42.7, डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया।

20 जून के बीच यूपी में दस्तक दे सकता मानसून

केरल में मानसून समय से 10 दिन पहले दस्तक दे चुका था। लेकिन मानसून की गाड़ी पर ब्रेक लग गया है। यूपी में इसके 20 जून तक पहुंचने की संभावना है। वैसे उत्तर प्रदेश में 15 जून तक मानसून के आने की संभावना रहती है। लेकिन इस बार अपने निर्धारित समय से मानसून एक सप्ताह तक लेट हो सकता है।

Aja ka mausam: 12 से 17 जून तक इन जिलों में बारिश आंधी तूफान के आसार, गर्मी से मिल सकती राहत

गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर,प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, एवं आसपास के इलाकों में 5 दिन तक तूफानी हवाओं के साथ बारिश कुछ इलाकों में वज्रपात होने की संभावना है।

Updated on:
11 Jun 2025 09:15 am
Published on:
11 Jun 2025 08:41 am
Also Read
View All

अगली खबर