गोंडा

Weather Update: यूपी के इन 20 जिलों में गिरा पारा, ठंड और कोहरा के बीच कई जिलों में बारिश के आसार, IMD latest update

IMD Rain Alert: मौसम विभाग IMD ने तीन दिन इन जिलों में कोल्ड डे घोषित किया है। इस दौरान भीषण कोहरा का प्रकोप रहेगा कुछ स्थानों पर विजिबिलिटी 50 मीटर तक हो सकती है। कड़ाके की ठंड हाहाकार मचाएगी। अगले तीन दिनों तक राहत के कोई असर नहीं है।

2 min read
Jan 03, 2025
यह तस्वीर सोशल मीडिया से ली गई है

Today UP Weather: यूपी के 20 जिलों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। दो जिलों में तापमान न्यूनतम 4.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। कोल्ड डे की शुरुआत हो चुकी है। मौसम विभाग ने अभी राहत के कोई असर नहीं जताए हैं। शुक्रवार को इटावा और कानपुर सबसे ठंडा शहर रहा यहां पर न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। पूर्वी यूपी के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती सहित आसपास के जिलों में पूरे दिन धूप नहीं निकली लोग ठंड से ठिठुरते रहे।

मौसम विभाग ने एक बार फिर वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होने का अलर्ट जारी किया है। इसके सक्रिय होने से बारिश के आसार बन रहे हैं। अगले दो-तीन दिनों में रिकॉर्ड तोड़ ठंड पड़ने की संभावना है।

इन जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार

मौसम व‍िभाग ने श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, गाेंडा, बलरामपुर, अयोध्‍या समेत कई ज‍िलों में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ने के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के छोटे शहरों और कस्बों में भी सर्दी ने लोगों को परेशान कर दिया है। आज से यूपी में मौसम शुष्क रहने का संकेत जारी क‍िया है। दरअसल, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हो रही बर्फबारी के चलते यहां शीतलहर और कोहरे का प्रकोप देखने को मि‍ल रहा है। बर्फीली हवाओं के चलते तेजी से तापमान में ग‍िरावट देखने को म‍िलेगी।

ग्रामीण क्षेत्रों में कोहरा और ठंड का व्यापक असर

उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड और कोहरा का व्यापक असर देखा जा रहा है। आईएमडी ने शुक्रवार की शाम ताजा अपडेट जारी कर अगले तीन दिनों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार मुजफ्फरनगर, सहारनपुर सहित आसपास के कुछ जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है इससे तापमान में और अधिक गिरावट देखने को मिलेगी।

इन जिलों में गिरा तापमान

आगरा में न्यूनतम तापमान शुक्रवार को 7.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इस तरह अलीगढ़ में 6.6 अयोध्या में 5.0 आजमगढ़ में 6.9 बहराइच में 7.8 बलिया और बाराबंकी में 7.0, सहित 20 जिलों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई।

Updated on:
03 Jan 2025 08:57 pm
Published on:
03 Jan 2025 08:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर